Bundi Utsav 2022 बूंदी उत्सव 2022

Bundi Utsav 2022 बूंदी उत्सव 2022 का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक किया जाएगा । Bundi Utsav 2022, Bundi Festival, Bundi Festival 2022 प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बूंदी उत्सव का आयोजन 11 नवंबर से 13 नवंबर 2022 तक किया जाएगा । Bundi Utsav का शुभारंभ 11 नवंबर को गढ़ पैलेस में सुबह 8:30 बजे गणेश पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ होगा । राजस्थान के बूंदी जिले में 11 से 13 नवंबर तक आयोजित हाडोती का पर्यटन पर्व बूंदी महोत्सव लोक संस्कृति के रंगों से सराबोर होगा ।

Bundi Utsav

Bundi Utsav 2022 शुक्रवार 11 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम

बूंदी उत्सव में 11 नवंबर को सुबह 9:00 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होगी । Bundi Utsav में शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी । शोभायात्रा का खेल संकुल पहुंचने पर विविध प्रतियोगिताएं जैसे : रस्सा-कस्सी, मूँछ प्रतियोगिता, साफा बांधना, पणहारी दौड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी । शाम 4:30 नवल सागर झील किनारे पुलिस बैण्ड वादन होगा । शाम 7:00 बजे एतिहासिक 84 खंभों की छतरी पर स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा नाट्य मंचन और शाम 8:00 84 खंभों की छतरी पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएगें ।

Bundi Utsav 2022

Bundi Utsav 2022 शनिवार 12 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम

Bundi Utsav 2022 में 12 नवंबर, शनिवार को दोपहर 1:00 बजे सुखमहल में मानमनुहार कार्यक्रम और दोपहर 3:00 बजे कुंभा स्टेडियम में शिल्पग्राम एवं उद्योग मेला का उद्घाटन, एवं शाम को 7:30 बजे एतिहासिक 84 खंभों की छतरी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम – सवाई भट्ट, उर्वशी अरोड़ा एवं हिरेन त्रिवेदी द्वारा ।

Bundi Utsav 2022 रविवार 13 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम

Bundi Utsav 2022 में 13 नवंबर को सुबह 10:00 बजे पॉटरी विलेज ठीकरदा में विलेज सफारी (देशी-विदेशी पर्यटक) और शम को 07:30 बजे कुंभा स्टेडियम बूंदी में बूंदी टेलेंट शो का आयोजन किया जाएगा ।

Bundi Utsav 2022

बूंदी महोत्सव 2022 बूंदी उत्सव के उपलक्ष में 11 से 13 नवंबर तक जिले के संरक्षित स्मारकों यथा रानीजी की बावड़ी, ऐतिहासिक 84 खंभों की छतरी, सुखमहल एवं राजकीय संग्रहालय बूंदी में आगंतुकों देशी-विदेशी पर्यटकों व आमजन के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा ।

Important Links

Home PageClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Leave a Reply

Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023 CTET Exam Date 2023 सीटीईटी एग्जाम डेट का नोटिस जारी RBSE 12th Arts Result 2023
%d