Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022 राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण योजना की मेरिट लिस्ट जारी

Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022 राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण योजना की मेरिट लिस्ट जारी, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है । Devnarayan Girls Scooty Yojana Merit List 2022, Devnarayan Scooty Vitran Yojana Merit List 2022, Rajasthan Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022 Kaise Download kare, Rajasthan Devnarayan Scooty Vitran Yojana Merit List 2022 जिन छात्राओं ने देवनारायण स्कूटी योजना के लिए आवेदन किया था वह लिस्ट में अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि सहित संपूर्ण जानकारी चेक करें ।

Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022

Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022

देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना वर्ष 2021 22 के लिए स्कूटी हेतु आवेदन करने वाले छात्रों की अस्थाई वरीयता सूची जारी कर दी गई है । विभाग को महाविद्यालयों/ जिला नोडल अधिकारियों की अनुशंसा से FORWARD होकर आयुक्तालय को प्राप्त आवेदन पत्रों की अस्थाई वरीयता सूची जारी की जा रही है । जिसको अवलोकन विभागीय वेबसाइट http://hte.rajasthan.gov.in/ पर करावें ।

Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022 Rajasthan

अस्थाई वरीयता सूची में उल्लेखित छात्राओं विवरण यथा नाम, पिता / पति का नाम, जन्म तिथि, प्राप्तांक प्रतिशत, आय में किसी भी प्रकार की त्रुटि तथा दोहरा नाम अंकित हो गया हो, के संबंध में विभागीय वेबसाइट का अवलोकन कर संबंधित छात्रा/अभिभावक/प्राचार्य या अन्य को यदि आपत्ति है, तो वह दिनांक 23 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक लिखित में संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य को अवगत करावे । संबंधित महाविद्यालय एवं जिला नोडल अधिकारी निर्धारित प्रारूप (परिशिष्ट-ब) में विभाग की ई.मेल. आई.डी. sch.cce@rajasthan.gov.in के माध्यम से पूर्ण विवरण अंकित कर दिनांक 24 सितंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं । उक्त तिथि पश्चात प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा ।

How to Download Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022

  • सबसे पहले नीचे दिए गए ऑफिशल वेबसाइट के लिंक को ओपन करना है ।
  • इसके बाद होम पेज पर ऑनलाइन स्कॉलरशिप के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद प्रोविजनल मेरिट लिस्ट ऑफ देवनारायण गर्ल्स स्कूटी योजना 2021-22 के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • जिससे राजस्थान देवनारायण स्कूटी वितरण योजना मेरिट लिस्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी ।
  • इसमें छात्रा का नाम, पिता/पति का नाम, जन्म तिथि आदि जानकारी को चेक कर लेना है एवं आप इसे प्रिन्ट भी कर सकते है ।

Important Links

Devnarayan Scooty Yojana Merit List 2022Click Here
Official WebsiteClick Here
Rajasthan GK Test SeriesClick Here

Leave a Reply

RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023 REET Result 2022 Update जानिए कब जारी होगा रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट