New District List Of Rajasthan 2022 राजस्थान में छ्ह नए जिलों के नामों की घोषणा की क्या है सच्चाई

New District List Of Rajasthan राजस्थान में छ्ह नए जिलों के नामों की घोषणा की क्या है सच्चाई, New District List Of Rajasthan राजस्थान में नए जिलों पर राजनीति काफी समय से चल रही है, यहा तक की दो विधायकों ने सरकार को नया जिला न बनाने पर चेतावनी तक दे डाली है । इसमें डिडवाना, ब्यावर, बलोतरा, भिवांडी, कोटपुटली ओर फ्लोदी को जिला बनाने की बात कही जा रही थी । दरअसल, पिछले कई महीनों से राजस्थान में कई नए जिलों को बनाने की मांग हो रही है ।

New District List Of Rajasthan 2022

New District List Of Rajasthan 2022 राजस्थान में 2008 के बाद

राजस्थान में वर्ष 2008 में 26 जनवरी को प्रतापगढ़ को नया जिला बनाया गया । इसके बाद से नए जिलों की बस चर्चा ही हो रही है, कोई नया जिला नही बनाया गया है । अब अगर सरकार द्वारा कोई भी नया जिला बनाया जाता है तो आपको टेलीग्राम चेनल के मध्यम से सूचित कर दिया जाएगा ।

New District List Of Rajasthan 2022

कोटपुटली के विधायक राजेन्द्र यादव ने पिछले दिनों इस्तीफे की चेतावनी दे डाली थी । राजेन्द्र यादव ने कहा था की अगर दिसंबर तक कोटपुटली को जिला नहीं गया तो वे विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे । वही बहरोड़, भिवांडी ओर नीमराना को भी जिला बनाने के लिए तेजी से मांग हो रही है ।

New District List Of Rajasthan 2022 जिला बनाने की मांग में शामिल क्षेत्र

कोटपुटली, बालोतरा, फ्लोदी, डिडवाना, ब्यावर, भिवाड़ी, के नाम सबसे आगे है, जयपुर के साम्भरलेक, शाहपुरा, फुलेरा, कोटपुटली, दुदू, विराटनगर, सीकर के नीम का थाना, फतेहपुर, शेखावाटी, श्रीमाधोपुर, ख्ंडेला, झुंझुनू, के उदयपुरवाटी, अलवर के बहरोड़, खेरथल, भिवानी, नीमराणआ, बाड़मेर के बालोतरा ओर गुडामालानी, जैसलमेर का पोकरण, अजमेर का ब्यावर, केकड़ी, मदनगंज, किशनगढ़, जोधपुर का फ्लोदी, नागोर के डीडवाना, कूचामन सिटी, मकराना, मेड़ता सिटी, चुरू के सुजानगढ़, रतनगढ़, सुजला क्षेत्र सुजानगढ़, रतनगढ़, जसवंतगढ़, और लाडनू क्षेत्र को मिलाकर सुजला के नाम से जिला, श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, सूरतगढ़, घड़साना, श्री विजयनगर, हनुमानगढ़ से नोहर, भादरा, बीकानेर का नोखा, कोटा का रामगंज मंडी, बारा का छाबड़ा, झालावाड़ का भवानीमंडी, भरतपुर का डींग, बयाना, कामा, नगर और सवाई माधोपुर का गंगापुर सिटी का नाम जिला बनाने की मांग में शामिल है ।

Important Links

Ropeway in RajasthanClick Here
RAS Syllabus 2022Click Here
Join Telegram ChannelClick Here

Leave a Reply

Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023 CTET Exam Date 2023 सीटीईटी एग्जाम डेट का नोटिस जारी RBSE 12th Arts Result 2023
%d