Rajasthan Bhu Naksha 2022 – राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करें, Rajasthan Bhu Naksha डाउनलोड करने की सुविधा अब ऑनलाइन उपलब्ध है। Bhunaksha Rajasthan, Rajasthan bhunaksha, bhunaksha rajasthan nic in, सरकार ने आपके जमीन का पट्टा उसका भूलेख नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है, इसके लिए अब आपको पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है ।
अब आप अपने घर पर ऑनलाइन Bhu Naksha राजस्थान देख सकते हैं, राजस्थान के सभी जिलों का Bhu Naksha ऑनलाइन डाउनलोड करने की जानकारी नहीं होने के कारण हमारे राजस्थान के कई किसान भाई एवं अन्य वासी इस सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं ।
लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा आप बहुत ही आसानी से अपनी जमीन का Bhu Naksha ऑनलाइन निकाल पाएंगे ।
Rajasthan Bhu Naksha 2022 राजस्थान भू नक्शा डाउनलोड करें
Rajasthan Bhu Naksha 2022 – भू नक्शा डाउनलोड करने की सुविधा सभी जिलों के लिए उपलब्ध करवा दि है, आप अपने गांव के प्लाट का नक्शा आसानी से निकाल सकते हैं, आप सभी जिलों का भूमि नक्शा घर बैठे कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से निकाल सकते हैं ।
यदि किसी जमीन को खरीदा या बेचा जाता है, तो आपका जानना बहुत जरूरी हो जाता है, कि उस भूमि से जुड़े सभी दस्तावेज जानकारी देख ले, जैसे उस भूमि का मालिक कौन है, उस भूमि का क्षेत्रफल कितना है, वह भूमि किस क्षेत्र में आती है इत्यादि, यहां हम राजस्थान के सभी जिलों का Bhu Naksha देखने की प्रक्रिया नीचे बता रहे हैं, इसके अलावा और अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट को भी विजिट कर सकते हैं ।
अपनी जमीन प्लाट का Map निकालने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें :- Click Here
Rajasthan Bhu Naksha 2022 कैसें डाउनलोड करें ?
Rajasthan Bhu Naksha 2022- चेक एवं डाउनलोड कैसे करें –
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Rajasthan Bhu Naksha की ऑफिशल वेब पोर्टल bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha को ओपन करें,
- Rajasthan Bhu Naksha वेब पोर्टल ओपन होने के बाद सबसे पहले इसमें अपना जिला सिलेक्ट करें, इसके बाद तहसील, RI, हल्का और गांव का नाम सेलेक्ट करें,
- जिला, तहसील एवं गांव सिलेक्ट करने के बाद ऊपर सर्च बॉक्स में अपनी जमीन का खसरा नंबर भरे, यह नंबर आपको आप की जमीन की रजिस्ट्री या पट्टा यानी जमीन के कागजात में मिल जाएगा, जमीन के कागजात में जानकारी देखकर आप भर सकते हैं,
- आप जमीन का खसरा नंबर सर्च करेंगे, तो लेफ्ट साइड में प्लाट इनफार्मेशन दिखाई देगी, इसमें जमीन मालिक का नाम और जमीन का शेष विवरण दिखाई देगा, इस जानकारी को आप अच्छे से चेक करें,
- प्लाट इनफार्मेशन चेक करने के बाद इसी में आपको नीचे Nakal का ऑप्शन मिलेगा, जमीन का भू नक्शा डाउनलोड करने के लिए आपको इस Nakal के ऑप्शन पर क्लिक करना है,
- जिससे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा और इसमें लेफ्ट साइड में Show Report PDF का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है,
- Show Report PDF ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने जमीन का Bhu Naksha मैप स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें आपकी जमीन की सभी डिटेल मौजूद है, जिन्हें आप चेक कर सकते हैं,
- अब आप इस Bhu Naksha को आसानी से डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं, इस तरह से आप राजस्थान के किसी भी जिले का भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं,
Rajasthan Bhu-Naksha – Important Links
Join Telegram channel | Click here to join |
Check Bhu-Naksha official website here | Click here |
Job Alert | Click Here |
Online Free Test Series | Click Here |