Rajasthan Diwas 2023 राजस्थान दिवस 2023

Rajasthan Diwas 2023 राजस्थान दिवस 2023 राजस्थान 30 मार्च 2023 को राजस्थान 74 साल का हो जाएगा । इस दिन 1949 में राजस्थान का गठन किया गया था । Rajasthan Diwas Kab Hai, Rajasthan Diwas Kab Manaya Jata Hai, Rajasthan Stapna Divas, 30 March Rajasthan Day हर वर्ष 30 मार्च को राजस्थान का स्थापना दिवस मनाया जाता है । इस बार राजस्थान दिवस विशेष होगा, क्योंकि 19 नए जिले में 3 संभाग बनाए जाने से पूरे राजस्थान का भूगोल बदल गया है । राजस्थान में अब कुल 10 संभाग और 50 जिले हो गए हैं । देश में सबसे ज्यादा जिलों की संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश (75 जिले) प्रथम स्थान पर, मध्यप्रदेश (55 जिले) द्वितीय स्थान पर और अब राजस्थान (50 जिले) तीसरे स्थान पर आ गया है ।

Rajasthan Diwas 2023

Rajasthan Diwas 2023 Overview

टॉपिकराजस्थान दिवस 2023
राजस्थान दिवस 2023 दिनांक30 मार्च 2023
वारगुरुवार
राजधानीजयपुर
स्थापना1949

Rajasthan Diwas 2023

राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य है । यह देश का 1/10 भूभाग है । आजादी से पूर्व राजस्थान 19 देशी रियासतों व 3 ठिकानों में विभक्त था । भारत विभाजन की घोषणा के बाद 5 जुलाई 1947 से रियासत सचिवालय की स्थापना की गई है अध्यक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल व सचिव वी पी मेनन को बनाया गया । राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में संपन्न हुआ । राजस्थान का एकीकरण काल 1948 से 1956 तक चला, राजस्थान के एकीकरण में मत्स्य संघ, राजस्थान संघ, संयुक्त राजस्थान, वृहत राजस्थान, संयुक्त वृहत राजस्थान, वर्तमान राजस्थान व राजस्थान पुनर्गठन को मिलाकर 30 मार्च 1949 को राजस्थान का गठन किया गया । राजस्थान के एकीकरण में कुल 8 साल 7 माह 14 दिन का समय लगा ।

राजस्थान के प्रतीक चिन्ह

  • राज्य वृक्ष – खेजड़ी
  • राज्य पुष्प – रोहिड़ा
  • राज्य पक्षी – गोडावण
  • राज्य खेल – बास्केटबॉल
  • राज्य नृत्य – घूमर
  • राज्य पशु – चिंकारा तथा ऊंट

Rajasthan Diwas 2023

Rajasthan Diwas 2023 राजाओं की रियासतो के कारण राजस्थान में कहीं किले हैं । राजस्थान के शौर्य गाथाओं के कारण राजस्थान देश में अपनी विशेष पहचान रखता है, महाराणा प्रताप, राणा सांगा, चंद्र सेन और महाराणा सुरजमल की शौर्य गाथाएं विश्व भर में प्रसिद्ध है । राजस्थान पर्यटन की दृष्टि से विशेष स्थान रखता है, राजस्थान में रोजाना हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पर्यटन भ्रमण के लिए आते हैं ।

Important links

Online Free test seriesClick Here
Join Telegram channelClick Here
Latest job alertClick Here

1 thought on “Rajasthan Diwas 2023 राजस्थान दिवस 2023”

Leave a Reply

Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023 CTET Exam Date 2023 सीटीईटी एग्जाम डेट का नोटिस जारी RBSE 12th Arts Result 2023
%d