Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi राजस्थान पटवारी सिलेबस

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi राजस्थान पटवारी सिलेबस राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान Patwari Syllabus के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें । Patwari Syllabus 2023, Patwari Syllabus 2023 in Hindi, Patwari Syllabus 2023 Rajasthan की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है । साथ ही नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से राजस्थान पटवारी सिलेबस को पीडीएफ फोर्म में डाउनलोड कर सकते हैं ।

Rajasthan Patwari Syllabus 2023

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 Overview

Authority NameRSMSSB
Artical categoryPatwari syllabus
Exam namePatwari exam
Exam modeOffline
Official websitersmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 Exam Pattern

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे ।
  • अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा ।
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग होगी ।
  • प्रश्नपत्र का पूर्णांक 300 अंक का होगा । प्रत्येक प्रश्न समान अंक का होगा एवं कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
SubjectNumber of QuestionTotal Marks
General Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current Affairs3876
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan3060
General English and Hindi2244
Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical Efficiency4590
Basic Computer1530
Total150300

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 in Hindi

1. General Science – History, Polity and geography of India, General Knowledge, Current affairs

  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल ।
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं ।
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास ।
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकी परिवर्तन एवं इसके प्रभाव ।
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं ।

2. Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे ।
  • स्वतंत्रता आंदोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण, राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व ।
  • लोक कलाएं, चित्रकलाऐं एवं हस्तशिल्प एवं स्थापत्य, मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य ।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य, राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, सन्त एवं लोकदेवता ।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ।

3. General English and Hindi

  • (1) सामान्य हिन्दी
    • दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद, शब्द युग्मों का अर्थ भेद ।
    • उपसर्ग एवं प्रत्यय, समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त पद का विग्रह करना ।
    • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द, शब्द शुद्धि, वाक्य शुद्धि ।
  • (2) General English
    • Comprehension of unseen passage.
    • Correction of common errors, correct usage.
    • Synonym / antonym.
    • Phrases and idioms.

4. Mental Ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency

  • श्रृंखला/सादृश्य बनाना, चित्र मैट्रिक्स प्रश्न, वर्गीकरण, वर्णमाला परीक्षण ।
  • मार्ग और निष्कर्ष, खून के रिश्ते, कोडिंग-डिकोडिंग ।
  • दिशा ज्ञान परीक्षण, बैठने की व्यवस्था, इनपुट आउटपुट, नंबर रैंकिंग और टाइम स्क्वायर ।
  • निर्णय करना, शब्दों की तार्किक व्यवस्था, लापता वर्ण/संख्या सम्मिलित करना ।
  • गणितीय संचालन, औसत, अनुपात, क्षेत्र और मात्रा ।
  • प्रतिशत, साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ-हानि ।

5. Basic Computer

  • Characteristics of Computers.
  • Computer Organization including RAM, ROM, File System, Input Devices, Computer Software-Relationship between Hardware and Software.
  • Operating System

Important Links

Rajasthan Patwari Syllabus 2023 PDFDownload Now
Official WebsiteClick Here
Free online test series Rajasthan GKClick Here

Leave a Reply

CTET Exam Date 2023 सीटीईटी एग्जाम डेट का नोटिस जारी RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023