RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 राजस्थान 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 राजस्थान 2 वर्षीय पशुपालन डिप्लोमा कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी Animal Husbandry Diploma 2022-23, Rajasthan Animal Husbandry Diploma 2022, Rajasthan Animal Husbandry Diploma 2022-23 Notification, Animal Husbandry Diploma 2022 last date, Animal Husbandry Diploma 2022 Online Registration, Animal Husbandry Diploma 2022 Apply Online राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2022 को सुबह 11:00 बजे से 20 दिसंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 Educational Qualification

विधि द्वारा स्थापित वैधानिक एवं मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड के द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा भौतिक, रसायन व जीव विज्ञान या कृषि संकाय विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है । प्रवेश इसी परीक्षा में प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर होगा । वैधानिक बोर्ड की सूची एवं सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के समकक्षता निम्नलिखित वेबसाइट पर उपलब्ध है । (1) भारतीय शिक्षा भारतीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड मंडल (www.cobse.org) (2) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान अजमेर । अन्य किसी अवैधानिक, स्वयं या किसी व्यक्ति या व्यक्ति समूह या किसी ट्रस्ट या अन्य किसी भी आधार पर स्थापित बोर्ड मान्य नहीं होंगे ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 Age Limit

अभ्यर्थी की आयु सीमा 31 दिसंबर 2022 को न्यूनतम 17 वर्ष व अधिकतम 28 वर्ष है । अधिकतम आयु सीमा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों व सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है । अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अति पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट का प्रावधान है ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 Selection Process

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 अभ्यर्थियों का समय, अनावश्यक व्यय व असुविधा से बचाने के लिए संस्थान प्रवेश /आवंटन के लिए बीकानेर में कोई व्यक्तिगत परामर्श (काउंसलिंग) की व्यवस्था नहीं है । संस्थान का आवंटन छात्र द्वारा आवेदन फॉर्म में दी गई संस्थान पसंद वरीयता, राज्य स्तरीय मेरिट एवं आरक्षण प्रावधानों के आधार पर कंप्यूटर कार्यक्रम का प्रयोग करते हुए किया जाएगा ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 Application Fees

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सभी आवेदन श्रेणियों का शुल्क 1500 रुपए है । क्रेडिट कार्ड / नेट बैकिंग / डेबिट कार्ड के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन भुगतान कर सकता है । ऑनलाइन भुगतान करने की समस्त जानकारी आप महत्वपूर्ण निर्देशिका में देख सकतें । अभ्यर्थी अपने या अपने परिवारजन के खाते से ही आवेदन शुल्क भरें ।

How to Apply RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23

  • सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है ।
  • इसके बाद RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ लेना है ।
  • इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है ।
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है एवं आवश्यक डाक्यूमेंट्स फोटो एवं सिगनेचर अपलोड करने है ।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद में इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है ।

Important Links

Start Online Application Form01 Dec. 2022 (सुबह 11:00 बजे से)
Last date Online Application Form20 Dec 2022 (शाम 5:00 बजे तक)
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Job AlertClick Here
Online Free Test SeriesClick Here

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 केले ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू होंगे ?

राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर 2022 को सुबह 11:00 बजे से शुरू होंगे ।

RAJUVAS Animal Husbandry Diploma 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

राजस्थान पशुपालन डिप्लोमा कोर्स 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 को शाम 5:00 बजे तक है ।

Leave a Reply

Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023 CTET Exam Date 2023 सीटीईटी एग्जाम डेट का नोटिस जारी RBSE 12th Arts Result 2023
%d