REET 2022 Form Online Correction Process आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन हेतु निर्देश एवं प्रक्रिया

REET 2022 Form Online Correction Process आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन हेतु निर्देश एवं प्रक्रिया, REET Level-1 and REET Level-2 के आवेदन पत्र में ऑनलाइन संशोधन हेतु REET 2022 की ऑफिशल वेबसाइट पर पोर्टल दिनांक 25 मई 2022 प्रातः 10:00 बजे से दिनांक 27 मई रात्रि 12:00 बजे तक खुला रहेगा । जिन अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में संशोधन करना है, वह उक्त दिनांक तक संशोधन अवश्य कर लेवे यदि संशोधन वांछनीय है । ऑनलाइन संशोधन का यह अंतिम अवसर है संशोधन के लिए नई दिनांक नहीं दी जावेगी ।

REET 2022 Form Online Correction Process
REET 2022 Form Online Correction Process

REET 2022 Form Online Correction Important Details

अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में केवल एक बार ही संशोधन कर सकते हैं । इसलिए सभी अभ्यर्थि अपने आवेदन पत्र में संशोधन ध्यान पूर्वक करें, संशोधन करने से पूर्व अभ्यर्थी अपने पूर्व में प्रिन्ट किये गये आवेदन पत्र में जहां संशोधन चाहते हैं वहां पर संशोधन मार्क कर लेवे तत्पश्चात संशोधन की प्रक्रिया प्रारंभ करें, संशोधन करने के बाद भी अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र को सबमिट करने से पूर्व जांच लेवे कि आपके द्वारा किया गया संशोधन सही स्थान पर एवं सही रूप में किया गया है । एक बार सबमिट करने पर आप किसी भी स्थिति में पुनः संशोधन नहीं कर पाएंगे ।

REET 2022 Form Online Correction

REET 2022 Form Online Correction, अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, परीक्षा के स्तर, फोटो एवं हस्ताक्षर मैं कोई संशोधन नहीं कर पाएंगे । इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी अन्य सभी प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं ।अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गये ऑफिशल नोटिफिकेशन को देखें ।

REET 2022 Form Online Correction Process

  • अभ्यर्थी सर्वप्रथम अपने पूर्व में प्रिंट किए गये आवेदन पत्र की जांच कर लेवे । जिसके बाद यदि कोई संशोधन वांछनीय हो तो आवेदन पत्र पर गोला बनाकर संशोधन लिख लेवे । क्योंकि पोर्टल पर संशोधन की प्रक्रिया मैं आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा एवं आपको उसी समय संशोधन करना होगा । कृपया वोटीपी का इंतजार करें, आपको ओटीपी वेरीफाई करने हेतु 30 मिनट का समय दिया गया है, एक बार ओटीपी भेजने के पश्चात कंप्यूटर पर ब्राउज़र को बंद नहीं करें । ब्राउजर को ओटीपी वेरीफाई एवं संशोधन के पश्चात ही बंद करें ।
  • वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक Online Correction in Fill Form पर संशोधन हेतु लिंक पर क्लिक करें । जिसके बाद आपसे कुछ जानकारी जैसे आपका रीट 2022 का चालान नंबर, आवेदन पत्र/रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरने पर आपको, आपका मोबाइल नंबर जो की आपने चालान में दिया था, पर एक ओटीपी आएगा । ओटीपी वेरीफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा ।
  • आवेदन पत्र में केवल एक बार ही संशोधन कर सकते हैं, इसलिए आपसे आग्रह है कि आप अपने पूर्व में प्रिंट किए गए आवेदन में जहां संशोधन चाहते हैं संशोधन मार्क कर लें जिसके बाद संशोधन हेतु पोर्टल पर जावे एवं संशोधन के पश्चात भी सबमिट से पूर्व जांच लेवे की आपके द्वारा किया गया संशोधन सही स्थान पर एवं सही रूप में किया गया है । एक बार सबमिट करने पर आप किसी भी स्थिति में दुबारा संशोधन नहीं कर पाएंगे ।

REET 2022 Form Online Correction Process-Important links

REET 2022 Form Online Correction Date25 May to 27 May 2022
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Indian Post GDS RecruitmentClick Here

Leave a Reply

RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023 REET Result 2022 Update जानिए कब जारी होगा रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट