REET Admit Card 2022 Exam Date and Download Link, reetbser2022.in REET Level 1 ( कक्षा 1 से कक्षा 5 )और REET Level 2 ( कक्षा 6 से कक्षा 8 ) राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा रीट 2022, 23 और 24 जुलाई 2022 को होने जा रही है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) पूरे राजस्थान में कई जिलों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन करवाएगा । अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान REET Admit Card 2022 एडमिट कार्ड नहीं भेजेगा । आवेदकों को एडमिट कार्ड REET Admit Card 2022 अधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा और एडमिट कार्ड को संबंधित परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए A4 आकार के पेपर पर प्रिंट करना होगा ।
REET Admit Card 2022
राजस्थान शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा REET 2022, 23 और 24 जुलाई 2022 को ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी । पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 तारीख को जारी किए जा सकते है । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस पोस्ट के अंत में एक टेबल के अंदर सीधा लिंक सक्रिय हो जाएगा ।
REET 2022 पात्रता परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 महामारी के संबंध में भारत सरकार के सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है । परीक्षा हॉल में प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड और फोटो युक्त पहचान पत्र साथ ले जाना होगा ।
How to Download REET Admit Card 2022
- सबसे पहले रीट 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in को ओपन करना है,
- यहॉ उपलब्ध रीट 2022 एडमिट कार्ड विकल्प उपलब्ध होगा उस पर क्लिक करना है,
- अपना चालान नंबर और पूछी गई जानकारी एवं कैप्चा कॉर्ड भरकर Get Admit Card पर क्लिक करना है,
- आपके सामने एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा इसे आप डाउनलोड व प्रिन्ट कर सकते है ।
REET 2022 Exam Pattern Level 1 (Class 1 to Class 5)
राजस्थान शिक्षक भर्ती REET 2022 पात्रता परीक्षा में लेवल 1 (कक्षा 1 से कक्षा 5 ) के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे । परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी । प्रश्नपत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2.5 hours, (150 मिनट) का समय दिया जाएगा । अभ्यर्थी रीट परीक्षा का सिलेबस ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Subject | No. of Questions | Marks |
Child development & Pedagogy | 30 | 30 |
Mathematics | 30 | 30 |
Language 1 (Hindi, Emglish, Sanskrit, Gujarati, Sindhi, Punjabi or Urdu) | 30 | 30 |
Language 2 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Sindhi, Punjabi or Urdu) | 30 | 30 |
Environmental Studies | 30 | 30 |
Total | 150 | 150 |
REET 2022 Exam Pattern Level 2 (Class 6 to Class 8)
राजस्थान शिक्षक भर्ती REET 2022 पात्रता परीक्षा में लेवल 2 (कक्षा 6 से कक्षा 8 ) के लिए 150 प्रश्न पूछे जाएंगे । परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी । प्रश्नपत्र को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2.5 hours, (150 मिनट) का समय दिया जाएगा । अभ्यर्थी रीट परीक्षा का सिलेबस ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं ।
Subject | No. of Questions | Marks |
Child Development & Pedagogy | 30 | 30 |
Lenguage 1 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Sindhi, Panjabi or Urdu) | 30 | 30 |
Lenguage 2 (Hindi, English, Sanskrit, Gujarati, Sindhi, Panjabi or Urdu) | 30 | 30 |
Science & Mathematics or Social Science or Either Science & Mathematics or Social Science | 60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
REET Admit Card 2022 Important Links
Download Admit Card | Click Here |
Allotment of Exam Center City | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |