REET Document Verification List 2023 रीट काउंसलिंग के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट

REET Document Verification List 2023 रीट काउंसलिंग के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट रीट में दस्तावेज सत्यापन के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा । दस्तावेज सत्यापन के समय के उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है । REET level 1 Document Verification List, REET level 2 Document Verification List, REET 3rd Grade Document Verification List 2023, Rajasthan 3rd Grade Document Verification List 2023 इस पोस्ट में आपको REET Level 1 and REET Level 2 की काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट उपलब्ध करवाई जा रही है । इस लिस्ट का अवलोकन कर ले व अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को तैयार करवा ले, ताकि उसे दस्तावेज सत्यापन के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ।

REET Document Verification List 2023

REET Document Verification List 2023 महत्वपूर्ण

रीट काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे । सभी दस्तावेजों में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं डेट ऑफ बर्थ सही होना चाहिए । साथ ही अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों की 3/4 सेट (फोटोकॉपी) अपने साथ लेकर जाए । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को लाभ तभी देय होगा जब वह मूल दस्तावेजों की जांच के उपरांत नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र होंगे । अभ्यर्थी को अंतिम शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र यथा समय प्रस्तुत करना होगा । अभ्यर्थी का चयन उपरांत आचरण संबंधी पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र यथा समय नियुक्ति प्राधिकारी को प्रस्तुत करना होगा, जिसमें आवेदक के विरुद्ध किसी अपराधिक धारा का उल्लेख नहीं होना चाहिए ।

REET Level 1 Document Verification List 2023

  • मूल आवेदन पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • बीएसटीसी में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र
  • बीएसटीसी की मार्कशीट (दोनों सालों की)
  • बीएसटीसी का प्रमाण पत्र
  • बीएसटीसी का चरित्र प्रमाण पत्र
  • रीट 2021 का प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • स्काउट गाइड का प्रमाण पत्र
  • अविवाहित/विवाहित का शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)
  • घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  • शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  • बैंक डायरी की कॉपी
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
  • हेल्थ सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
REET Mains Result Date 2023Click Here
REET New Vacency 2023Click Here

REET Level 2 Document Verification List 2023

  • मूल आवेदन पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • B.Ed का चरित्र प्रमाण पत्र
  • B.Ed की मार्कशीट (दोनों सालों की)
  • B.Ed का प्रमाण पत्र
  • B.Ed में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र
  • रीट 2021 का प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • स्काउट गाइड का प्रमाण पत्र
  • अविवाहित/विवाहित का शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)
  • घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  • शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
  • बैंक डायरी की कॉपी
  • पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
  • हेल्थ सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)

REET Document Verification List 2023 News

REET Document Verification List 2023 रीट मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट लेवल 1 का परिमाण 26 मई 2023 को जारी कर दिया गया है और लेवल 2 का परिणाम 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा । जैसे ही REET Mains Result जारी, रीट भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जून माह में शुरू हो जाएगी । इसलिए अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लें । REET 2023 के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है ।

Important Links

REET Counselling Document List 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram channelClick Here

1 thought on “REET Document Verification List 2023 रीट काउंसलिंग के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट”

Leave a Reply

RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023 REET Result 2022 Update जानिए कब जारी होगा रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट
%d bloggers like this: