REET Document Verification List 2023 रीट काउंसलिंग के समय आवश्यक डाक्यूमेंट्स की लिस्ट रीट में दस्तावेज सत्यापन के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा । दस्तावेज सत्यापन के समय के उम्मीदवार के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है । REET level 1 Document Verification List, REET level 2 Document Verification List, REET 3rd Grade Document Verification List 2023, Rajasthan 3rd Grade Document Verification List 2023 इस पोस्ट में आपको REET Level 1 and REET Level 2 की काउंसलिंग के समय आवश्यक दस्तावेज की लिस्ट उपलब्ध करवाई जा रही है । इस लिस्ट का अवलोकन कर ले व अभ्यर्थी इन दस्तावेजों को तैयार करवा ले, ताकि उसे दस्तावेज सत्यापन के समय किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े ।
REET Document Verification List 2023 महत्वपूर्ण
रीट काउंसलिंग में दस्तावेज सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे । सभी दस्तावेजों में अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम एवं डेट ऑफ बर्थ सही होना चाहिए । साथ ही अभ्यर्थी सभी दस्तावेजों की 3/4 सेट (फोटोकॉपी) अपने साथ लेकर जाए । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को लाभ तभी देय होगा जब वह मूल दस्तावेजों की जांच के उपरांत नियमानुसार नियुक्ति हेतु पात्र होंगे । अभ्यर्थी को अंतिम शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र यथा समय प्रस्तुत करना होगा । अभ्यर्थी का चयन उपरांत आचरण संबंधी पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र यथा समय नियुक्ति प्राधिकारी को प्रस्तुत करना होगा, जिसमें आवेदक के विरुद्ध किसी अपराधिक धारा का उल्लेख नहीं होना चाहिए ।
REET Level 1 Document Verification List 2023
- मूल आवेदन पत्र
- दसवीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- बीएसटीसी में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र
- बीएसटीसी की मार्कशीट (दोनों सालों की)
- बीएसटीसी का प्रमाण पत्र
- बीएसटीसी का चरित्र प्रमाण पत्र
- रीट 2021 का प्रमाण पत्र
- चरित्र प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- स्काउट गाइड का प्रमाण पत्र
- अविवाहित/विवाहित का शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)
- घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- बैंक डायरी की कॉपी
- पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
- हेल्थ सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
REET Mains Result Date 2023 | Click Here |
REET New Vacency 2023 | Click Here |
REET Level 2 Document Verification List 2023
- मूल आवेदन पत्र
- दसवीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- B.Ed का चरित्र प्रमाण पत्र
- B.Ed की मार्कशीट (दोनों सालों की)
- B.Ed का प्रमाण पत्र
- B.Ed में प्रवेश तिथि का प्रमाण पत्र
- रीट 2021 का प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- स्काउट गाइड का प्रमाण पत्र
- अविवाहित/विवाहित का शपथ पत्र (विवाहित होने का प्रमाण पत्र)
- घोषणा पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- शपथ पत्र (निर्धारित प्रारूप में)
- बैंक डायरी की कॉपी
- पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
- हेल्थ सर्टिफिकेट (जॉइनिंग आदेश के बाद)
REET Document Verification List 2023 News
REET Document Verification List 2023 रीट मुख्य परीक्षा 2023 का रिजल्ट लेवल 1 का परिमाण 26 मई 2023 को जारी कर दिया गया है और लेवल 2 का परिणाम 15 जून तक जारी कर दिया जाएगा । जैसे ही REET Mains Result जारी, रीट भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जून माह में शुरू हो जाएगी । इसलिए अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेजों को तैयार कर लें । REET 2023 के लिए 2 गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है ।
Important Links
REET Counselling Document List 2023 | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram channel | Click Here |
Awesome post