REET Main Exam Dress Code and Guidelines 2023 रीट मुख्य परीक्षा के लिए दिशानिर्देश

REET Main Exam Dress Code and Guidelines 2023 रीट मुख्य परीक्षा के लिए दिशानिर्देश Third grade teacher exam dress Code 2023, Third grade teacher exam Guidelines 2023, REET Main Exam Dress Code, REET Main Exam Guidelines तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तक किया जाएगा । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस परीक्षा के लिए दिशानिर्देश जारी कर दी गए है । इस भर्ती परीक्षा के दिशानिर्देश जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

REET Main Exam Dress Code and Guidelines 2023

REET Main Exam Guidelines 2023

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक परीक्षा के लिए गुरुवार को परीक्षा की गाइडलाइन जारी कर दी है । गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा के निर्धारित समय से डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा । परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटा पहले तक ही प्रवेश दिया जाएगा । इसके बाद प्रवेश गेट बंद हो जाएगा । मास्क लगाकर आना अनिवार्य है । तय ड्रेस कोड का पालन करना होगा । अपने साथ ई प्रवेश पत्र, फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र, नवीनतम 2.5 गुणा 2.5 सीएम साइज की रंगीन फोटो, नीली स्याही का पारदर्शी बाल पेन साथ ला सकेंगे ।

REET Main Exam Dress Code 2023

  • परीक्षार्थीयों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं होगी ।
  • परीक्षार्थियों को लाख/कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी ।
  • परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, सैण्डल, मौजे, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, ताबीज, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे ।
  • परीक्षार्थी ड्रेस कोड और एग्जाम गाइड लाइन की विस्तृत जानकारी जानने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ को देख सकते हैं ।

REET Main Exam Admit Card 2023

REET Main Exam Dress Code and Guidelines 2023 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए 17 फरवरी 2023 को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं । अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं ।

Important Links

REET Main Exam Dress Code and Guidelines 2023 PDFClick Here
REET Main Exam Admit Card 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Model PaperClick Here
Test SeriesClick Here

2 thoughts on “REET Main Exam Dress Code and Guidelines 2023 रीट मुख्य परीक्षा के लिए दिशानिर्देश”

Leave a Reply

Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023 CTET Exam Date 2023 सीटीईटी एग्जाम डेट का नोटिस जारी RBSE 12th Arts Result 2023
%d