RPSC Senior Physical Education Teacher Bharti 2022

RPSC Senior Physical Education Teacher Bharti 2022, राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए है । इस भर्ती के तहत Senior Physical Education Teacher के कुल 461 पदों पर भर्ती की जाएगी । इस भर्ती के लिए आवेदन 15 जुलाई 2020 से 13 अगस्त 2022 तक चलेंगे । इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन शुरू होने के पश्चात एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है ।

RPSC Senior Physical Education Teacher Bharti 2022

RPSC Senior Physical Education Teacher Bharti 2022 Post Detail

आरपीएससी द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के कुल 461 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है । इसमें सामान्य क्षेत्र के 318 पद, टी.एस.पी. क्षेत्र के 141 पद और सहरिया के 2 पद निर्धारित किए गए हैं ।

RPSC Senior Physical Education Teacher Bharti 2022 Education Qualification

  1. Graduate or equivalent examination recognized by UGC with Bachelor of Physical Education (B.P.Ed.) recognized by the National Council of Teacher Education/Government.
  2. Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani Culture.

RPSC Senior Physical Education Teacher Bharti 2022 Age Limit

सीनियर शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है, इस भर्ती के लिए आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी । आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी भी दी गई है ।

How to Apply RPSC Senior Physical Education Teacher Bharti 2022

  • सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग के अधिकारी वेबसाइट पर जाना है ।
  • वहां सीनियर शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती 2022 के अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आप को अपनी एसएसओ आईडी को लॉगइन करना है और रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद यदि आपने वन टाइम रजिस्ट्रेशन पहले से कर रखा है तो आप सीधा आवेदन पर क्लिक करना है, नहीं तो आप को सर्वप्रथम वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लेना है ।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर लेने के बाद आपकी डिटेल ऑटोमेटिक फील हो जाएगी और इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है ।
  • एप्लीकेशन फॉर्म सफलतापूर्वक भर जाने के बाद आपको इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेवें ।

Important Links and Dates

Form Start Date15 July 2022
Form Last Date13 August 2022
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Rajasthan GK TestClick Here

Leave a Reply

RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023 REET Result 2022 Update जानिए कब जारी होगा रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट