SSC GD Syllabus in Hindi एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस हिंदी में यहां उपलब्ध है
SSC GD Syllabus in Hindi एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस हिंदी में यहां उपलब्ध है इस लेख में हमारे द्वारा एसएससी जीडी भर्ती बोर्ड परीक्षा के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के बारे में संपूर्ण जानकारी बताई गई है । SSC GD Syllabus in Hindi, SSC GD Syllabus 2024, SSC GD Syllabus 2023-24, SSC GD Syllabus 2024 in Hindi PDF अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़कर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस जान सकते हैं । साथ ही एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में उपलब्ध करवा दिया है ।
एसएससी जीडी कांस्टेबल में अभ्यर्थियों का फाइनल चयन चार चरणों को पूरा करने के बाद होता है । जिसमें सबसे पहले अभ्यर्थियों को अपना आवेदन फार्म जमा करना होता है । इसके बाद आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लेना होता है । लिखित परीक्षा में पास हुए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाता है, जिसमें दौड़, लंबाई और सीने का माप लिया जाता है । इसके बाद फिजिकल परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है । मेडिकल परीक्षा में उत्तीर्ण हुए उम्मीदवारों की फाइनल मेरिट निकल जाती है । इस प्रकार एसएससी जीडी कांस्टेबल में उम्मीदवारों का फाइनल चयन किया जाता है ।
SSC GD Syllabus 2024 Exam Pattern
एसएससी जीडी परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय आधारित पूछे जाते हैं ।
प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे ।
परीक्षा का कुल पूर्णाक 160 अंकों का होगा ।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी ।
परीक्षा में कुल 80 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा ।
परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी प्रश्न 10वीं और 12वीं लेवल के होते हैं ।
विषय
प्रश्नों की संख्या
कुल अंक
सामान्य अग्रेजी और सामान्य हिन्दी
20
40
गणित
20
40
रीजनिंग
20
40
जनरल नॉलेज/करंट अफेयर्स
20
40
कुल
80
160
SSC GD Syllabus in Hindi (जनरल नॉलेज/करंट अफेयर्स)
भारत और इसके पड़ोसी देश
खेल इतिहास, आर्थिक दृश्य
सामान्य राजनीतिक
वैज्ञानिक अनुसंधान, भारतीय संविधान
भूगोल, संस्कृति
सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स
अर्थशास्त्र की सामान्य जानकारी, हाल ही में घटी हुई घटनाओं की जानकारी, आदि
SSC GD Syllabus 2024 (Hindi)
संधि, संधि विच्छेद
प्रत्यय और उपसर्ग एवं पर्यायवाची शब्द
मुहावरे और लोकोक्तियां
शब्द युग्म, शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द
सामाजिक पदों की रचना और समास विग्रह
विलोम शब्द, अनेकार्थी शब्द, शुद्ध, अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण
सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्य का अंग्रेजी में रूपांतरण
कार्यालय पत्रों से संबंधित ज्ञान
संज्ञा शब्दो से विशेषण बनाना
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
कृत वाच्य, अंग्रेजी के परिभाषिक (तकनीकी) आदि
SSC GD Syllabus in Hindi (रीजनिंग)
श्रंखला परीक्षण, शब्दकोश
अक्षरों का तार्किक क्रम
लुप्त संख्याएं, वर्गीकरण, गणितीय समीकरण
रक्त संबंध
दर्पण और क्षैतिज प्रतिबिंब
आकृतियों को पूरा करना, छिपी हुई आकृति का पता लगाना
आकृतियों का वर्गीकरण
SSC GD Syllabus 2024 (अंग्रेजी)
Fill in The Blanks
Error Spotting
Phrase Replacement
Spellings
One Word Substitution
Reading Comprehension
Spot the Error
Synonyms/Homonyms & Antonyms
Idioms & Phrases
Active/Passive Voice of Verbs
Conversion Into Direct/Indirect Narration
Shuffling of Sentence Parts
Cloze Passage, etc.
SSC GD Syllabus 2024 (Maths)
ब्याज, छूट, लाभ और हानि
क्षेत्रमिति
समय और दूरी
नाव और धारा
समय और कार्य
संख्या प्रणाली
औसत, संख्याओं से संबंधित समस्याएं, पूर्ण संख्याओं की गणना