NEET UG 2025 MCC Counselling Schedule एमसीसी अखिल भारतीय यूजी ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी प्रथम काउंसलिंग की सीट वेरिफिकेशन प्रक्रिया 18 से 19 जुलाई के बीच और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 21 से 28 जुलाई तक चलेगी । 22 से 28 जुलाई के बीच विद्यार्थियों को अपने मेडिकल, डेंटल और नर्सिंग कॉलेज की चॉइस को भरना होगा । निर्धारित फीस का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से होगा ।
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने 2025 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा की काउंसलीग का शेड्यूल जारी कर दिया है । एमसीसी अखिल भारतीय यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार काउंसलीग प्रक्रिया 18 जुलाई 2025 से शुरू होगी और 27 सितंबर 2025 तक चलेगी । एमसीसी ने इस बार 4 राउंड का काउंसलीग शेड्यूल जारी किया है, जिसमें चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी के लिए होगा ।

NEET UG 2025 MCC Counselling Schedule
NEET UG 2025 MCC Counselling Schedule – पहले राउंड का शेड्यूल
- सीट मेट्रिक्स जारी – 18 से 19 जुलाई 2025
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान – 21 से 28 जुलाई 2025
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग – 22 से 28 जुलाई 2025
- सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया – 29 से 30 जुलाई 2025
- अलॉटमेंट रिजल्ट – 31 जुलाई 2025
- रिपोर्टिंग और जॉइनिग – 1 से 6 अगस्त 2025
- वेरीफिकेशन – 07 से 08 अगस्त 2025
दूसरे राउंड का शेड्यूल
- सीट मैट्रिक्स जारी – 09 से 11 अगस्त 2025
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान – 12 से 18 अगस्त 2025
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग – 13 से 18 अगस्त 2025
- सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया – 19 से 20 अगस्त 2025
- अलॉटमेंट रिजल्ट – 21 अगस्त 2025
- रिपोर्टिंग और जॉइनिग – 22 से 29 अगस्त 2025
- वेरीफिकेशन – 30 अगस्त से 1 सितंबर 2025
तीसरे राउंड का शेड्यूल
- सीट मैट्रिक्स जारी – 02 सितंबर 2025
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान – 03 से 08 सितंबर 2025
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग – 03 से 08 सितंबर 2025
- सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया – 09 से 10 सितंबर 2025
- अलॉटमेंट रिजल्ट – 11 सितंबर 2025
- रिपोर्टिंग और जॉइनिग – 12 से 18 सितंबर 2025
- वेरीफिकेशन – 19 से 21 सितंबर 2025
स्ट्रे वैकेंसी राउंड (चौथा राउंड) का शेड्यूल
- सीट मैट्रिक्स जारी – 20 सितंबर 2025
- रजिस्ट्रेशन और फीस भुगतान – 22 से 24 सितंबर 2025
- चॉइस फिलिंग और लॉकिंग – 22 से 25 सितंबर 2025
- सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया – 25 से 26 सितंबर 2025
- अलॉटमेंट रिजल्ट – 27 सितंबर 2025
- रिपोर्टिंग और जॉइनिग – 27 सितंबर 03 अक्टुम्बर 2025
NEET UG 2025 MCC Counselling
नेशनल मेडिकल कमीशन ने भी ऑल इंडिया और स्टेट काउंसलिंग का सयुक्त शिड्यूल जारी कर दिया है । इसके तहत स्टेट काउंसलिंग की प्रक्रिया 30 जुलाई से 6 अगस्त के बीच होगी । हालांकि कई राज्य अपने स्टेट काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर चुके है । 12 अगस्त को स्टेट काउंसलिंग का पहला चरण समाप्त हो जाएगा । इस साल का अकादमिक सत्र 1 सितंबर 2025 से शुरू होना प्रस्तावित है ।
NEET UG 2025 MCC Counselling Important Links
| NEET UG 2025 MCC Counselling Schedule | Click Here |
| Official Website | Click Here |
| Latest Updates | Click Here |