Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 राजस्थान जेल प्रहरी का सिलेबस जारी राजस्थान जेल प्रहरी के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी 2025 तक भरे जाएंगे । जिन अभ्यर्थियों ने राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है । वह अभ्यर्थी राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती का सिलेबस खोज रहे हैं । अतः हमारे द्वारा इस आलेख में जेल प्रहरी सिलेबस की संपूर्ण जानकारी दी गई है । साथ ही जेल प्रहरी भर्ती का सिलेबस डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी नीचे सारणी में दिया गया है ।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025
प्रश्न – पत्र | प्रश्न संख्या | कुल अंक |
---|---|---|
1. विवेचना एवं तार्किक योग्यता | 45 | 180 |
2. सामान्य ज्ञान/सामान्य विज्ञान/सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक | 25 | 100 |
3. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि | 30 | 120 |
कुल योग | 100 | 400 |
- राजस्थान जेल प्रहरी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- प्रश्न पत्र का कुल पूर्णाक 400 अंक का होगा ।
- प्रश्न पत्र में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।
- प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा ।
- नकारात्मक अंकन प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा ।
- कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रम से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछे जा सकते हैं ।
- इस परीक्षा में न्यूनतम क्वालीफिकेशन मार्क्स 36% रखा गया है ।
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 विवेचना एवं तार्किक योग्यता – तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएं : कथन और परिकल्पनाएं, कथन और तर्क, कथन और निष्कर्ष, कथन और कार्यवाही, संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, बे-मेल ढूंढना, उनके उप विभाजन से संबंधित समस्याए इत्यादि ।
2. प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं – खेल, राजनीतिक अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधित मुद्दे, राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि ।
सामान्य विज्ञान – भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर, संरचना, अंग तंत्र प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन ।
आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन – आपदा प्रबंधन परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएं) आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा । आपदा प्रबंधन रणनीतियां और उपाय । आपदा प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना । पर्यावरण एवं मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अतिदोहन, पारिस्थितिक तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण ।
भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था – (a) संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण, (b) सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि । (c) राज्य शासन एवं राजनीतिक, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका (d) राज्य का प्रशासनिक ढांचा – मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन) जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा ।
3. राजस्थान का इतिहास कला एवं संस्कृति – ऐतिहासिक घटनाएं, स्वतंत्रता आंदोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोग साहित्य, बोलियां, मेले और त्योहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियां इत्यादि ।
भूगोल – राजस्थान – स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियों व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं । जनसंख्या – आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि ।
अर्थशास्त्र-राजस्थान – ग्रामीण विकास, राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका, राज्य की अर्थव्यवस्था-विशेषताएं और समस्याएं, राज्य की आय, बजट की अवधारणा, राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियां इत्यादि ।
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 Important Links
Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Rajasthan bharti pariksha Syllabus | Click Here |