Rajasthan ke Churu Mein Hanuman Ji Ka Mandir चुरू जिले में स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर

Rajasthan ke Churu Mein Hanuman Ji Ka Mandir चुरू जिले में स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी का मंदिर सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के चुरू जिले में स्थित है । यह हनुमान जी का एक बेहद प्रसिद्ध और चमत्कारी धाम है । सीकर के पास होने के कारण यहा पूरे देश-विदेश से लाखों भक्तों को अपनी और खींचता है, जो यहां अपनी मनोकामनाएं पूरी करने आते हैं । यह मंदिर भगवान हनुमान जी को समर्पित है । जिन्हें यहां बालाजी के नाम से पूजा जाता है, यहां उनकी सबसे खास पहचान दाढ़ी-मूंछ वाली प्रतिमा है । जो इसे अन्य हनुमान मंदिरों से अलग बनाती है ।

Rajasthan ke Churu Mein Hanuman Ji Ka Mandir

Salasar Balaji Mandir Churu

सालासर हनुमान मंदिर में मंगलवार के दिन और शनिवार के दिन अधिक संख्या में भक्त दर्शन करने आते हैं । हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित होने के कारण इस दिन उनकी पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है, मंदिर परिसर में मोली (लाल रंग का पवित्र धागा) से नारियल बांधना, आरती गाना, भजन-कीर्तन भी किए जाते हैं । भक्तों का अटूट विश्वास है, कि सालासर बालाजी मंदिर में आकर उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है ।

Rajasthan ke Churu Mein Hanuman Ji Ka Mandir

Rajasthan ke Churu Mein Hanuman Ji Ka Mandir सालासर बालाजी मंदिर सिर्फ एक पूजा स्थल नहीं बल्कि आस्था और विश्वास का केंद्र है, जहां हर भक्त को नई ऊर्जा और शक्ति मिलती है । हनुमान जयंती और अन्य शुभ अवसरों पर यहां भव्य मेले और उत्सव आयोजित होते हैं । जिनमें भक्ति और उत्साह का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है ।

Salasar Hanuman ji ka Mandir Churu Rajasthan

मंदिर परिसर का पवित्र और शांत माहौल भक्तों को एक अलग ही सुकून और शांति प्रदान करता है । इस मंदिर में केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लाखों श्रद्धालु आते है । भारत के भी सभी राज्यों से यहाँ भक्त साल भर दर्शन करने के लिए आते हैं । खासकर मंगलवार और शनिवार को भारी भीड़ देखने को मिलती है ।

Rajasthan ke Churu Mein Hanuman Ji Ka Mandir Important Links

Telegram ChannelClick Here
Home PageClick Here

Leave a Reply

Rajasthan Board 5th and 8th Class Supplementary Exam 2025 RPSC RAS Admit Card 2025 आरएएस एडमिट कार्ड जारी RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म