REET Application Form Correction रीट आवेदन फॉर्म में संशोधन शुरू

REET Application Form Correction रीट आवेदन फॉर्म में संशोधन शुरू राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट 2024 के आवेदन फॉर्म में हुई त्रुटियों के संशोधन का मौका दिया है । अभ्यर्थी 17 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक अपने REET Application Form में त्रुटियों को सुधार सकेंगें । ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने राज्य सरकार द्वारा निरस्त किए गए 9 जिलों में परीक्षा केंद्र प्राथमिकता से भर दिए थे । वह भी अपने परीक्षा केंद्र की प्राथमिकता नि:शुल्क संशोधन 17 जनवरी से 19 जनवरी 2025 तक कर सकते हैं ।

REET Application Form Correction

REET Application Form Correction

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट (राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा) फॉर्म 2024 में आवेदन भरते समय में हुई त्रुटियों को सुधारने का मौका 17 जनवरी से 19 जनवरी तक दिया गया है अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से अपने आवेदन फार्म में 19 जनवरी 2025 तक संशोधन कर सकते हैं ।

REET Application Form Correction Dates 2025

Online Form Correction Start17 January 2025
Form Correction Last Date19 January 2025
Exam Date27 February 2025
Official Websitereet2024.co.in

REET Application Form Correction Fees

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 के आवेदन पत्रों में ऑनलाइन संशोधन करने के लिए अभ्यर्थी को₹200 का चालान बनाकर जमा करना होगा । चालान वेरीफाई होने के पश्चात संशोधन शुल्क का चालान नंबर, आवेदन पत्र/रजिस्ट्रेशन क्रमांक, माता का नाम, जन्म दिनांक आदि भरकर एवं ओटीपी वेरीफाई करने पर आपका आवेदन पत्र खुल जाएगा । आप अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, मोबाइल नंबर, परीक्षा लेवल एवं परीक्षा केंद्र का प्राथमिकता क्रम में कोई संशोधन नहीं कर पाएंगे । इसके अतिरिक्त आप अन्य प्रविष्टियों में संशोधन कर सकते हैं ।

REET Application Form

रीट 2024 भर्ती में किसी अभ्यर्थी ने 15 जनवरी तक चालान जनरेट करके शुल्क जमा कर दिया था और आवेदन पत्र नहीं भर पाया था या प्रिंट नहीं ले पाया था । एसे अभ्यर्थी भी 17 से 19 जनवरी 2025 तक आवेदन भर सकेंगे और प्रिन्ट ले सकेंगे । आपको बता दे की रीट 2024 परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी 2025 को किया जाएगा । बोर्ड द्वारा रीट भर्ती परीक्षा आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है ।

Leave a Reply

RPSC RAS Admit Card 2025 आरएएस एडमिट कार्ड जारी RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर