Shala Darpan Class 3rd Question Bank शाला दर्पण कक्षा 3 के प्रश्न बैंक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर और राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर द्वारा जारी कक्षा 3 के प्रश्न बैंक डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है । यह प्रश्न बैंक विद्यार्थियों के लिए आगामी NAS की तैयारी हेतु उपयोगी साबित होगा । कक्षा 3 वीं के प्रश्न बैंक का निर्माण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया है । प्रश्न बैंक डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है ।

Shala Darpan Class 3rd Question Bank PDF
विषय | यहां से डाउनलोड करें |
---|---|
हिन्दी | Download Now |
गणित | Download Now |
पर्यावरण अध्ययन | Download Now |
सभी विषय के प्रश्न पत्र | Download Now |
Shala Darpan 3rd Question Bank
नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्रत्येक विद्यार्थी के सीखने को सुनिश्चित करने एवं बालकों के स्तर को जाँचने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सीखने के प्रतिफल के माध्यम से परिभाषित किया गया है । राष्ट्रीय स्तर पर सीखने के प्रतिफलों पर आधारित सर्वे राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण के द्वारा किया जाता है । अतः कक्षा 3, 5वीं व 8वीं के विषयों की अधिगम क्षमता को अभिवर्धित करने हेतु सीखने के प्रतिफल आधारित प्रश्न बैंक का निर्माण विषय विशेषज्ञों के द्वारा किया गया है ।
Shala Darpan Class 3rd Question Bank
इस कक्षा तीन के प्रश्न बैंक में पाठ्यक्रम में सम्मिलित मानदंडों को सम्मिलित किया गया है । जिसकी क्रियाविधि विद्यालय स्तर पर की जा रही है ताकि शिक्षा को अधिक सुधार एवं गुणवत्तायुक्त बनाया जा सके साथ ही विषय अध्यापक भी विद्यार्थियों के लिए विषय आधारित सीखने के कौशल को सुनिश्चित करें एवं शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रभावित प्रयास करें, इस हेतु भी पर्याप्त मार्गदर्शन एवं निर्देशन दिया जा रहा है ।
Shala Darpan Class 3rd Question Bank Important Links
Shala Darpan Class 5rd Question Bank | Click Here |
Shala Darpan Class 8rd Question Bank | Click Here |
Shala Darpan Class 10rd Question Bank | Click Here |
Official Website | Click Here |