Rajasthan 4th Grade Vacancy Syllabus राजस्थान चतुर्थी श्रेणी भर्ती का सिलेबस यहां से डाउनलोड करें राजस्थान चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी भर्ती का आयोजन 52453 पदों पर किया जाएगा । राजस्थान चतुर्थी श्रेणी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक भरें जाएंगे । जो अभ्यर्थी राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा देना चाहते हैं । वह सिलेबस खोज रहे हैं, अतः हमारे द्वारा राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती का संपूर्ण सिलेबस यहां दिया गया है । साथ ही राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा का सिलेबस पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे सारणी में दिया गया है ।

Rajasthan 4th Grade Exam Pattern
क्रम सं. | विषय | प्रश्न संख्या |
---|---|---|
1 | सामान्य हिन्दी | 30 |
2 | सामान्य अंग्रेजी | 15 |
3 | सामान्य ज्ञान | 50 |
4 | सामान्य गणित | 25 |
– | कुल | 120 |
- प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित होगा ।
- चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा प्रश्न पत्र में अधिकतम अंक 200 है ।
- प्रश्न पत्र में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे ।
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा ।
- सभी प्रश्न के अंक समान होंगे ।
- गलत उत्तर देने पर एक बटा तीन नेगेटिव मार्किंग की जाएगी ।
Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025
1) सामान्य हिन्दी – संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया एवं विशेषण, तत्सम तद्भव, देशज एवं विदेशी शब्द, संधि-अर्थ, प्रकार एवं संधि-विच्छेद, उपसर्ग एवं प्रत्यय, पर्यायवाची एवं विलोम शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, शब्द-शुद्धि, वाक्य शुद्धि, (वर्तनी संबंधी अशुद्धि को छोड़कर वाक्य से संबंधित अशुद्धियां), काल के प्रकार, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, अंग्रेजी के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द, कार्यालय पत्रों से संबंधित ज्ञान, इत्यादि ।
2) General English – Tenses/Sequence of Tenses, Voice : Active and Passive, Narration : Direct and indirect, Transfortmation of sentences : Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory and Vice-Versa, Correction of Sentences, worlds wronly used, Use of articles and determiners, prepositions, Translations of simple Sentences from Hindi and English and Vice-Versa, Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
3) सामान्य ज्ञान
- भूगोल
- राजस्थान – स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण, जलवायु, जल संसाधन, अपवाह तंत्र एवं झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं, जनसंख्या-आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग, आपदा प्रबंधन एवं जलवायु परिवर्तन इत्यादि ।
- राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृति
- एतिहासिक घटनाएं, स्वतंत्रता आंदोलन, एकीकरण, महत्वपूर्ण व्यक्तित्व, भाषा एवं साहित्य, संस्कृति एवं सामाजिक जीवन, वेशभूषा, वाद्य यंत्र, लोक देवता, लोक साहित्य, बोलियां, मेले और त्यौहार, आभूषण, लोक कलाएं, वास्तुकला, लोक संगीत, नृत्य, रंगमंच, पर्यटन स्थल व स्मारक, ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियां, इत्यादि ।
- भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष संदर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था
- संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण, राज्य शासन एवं राजनीतिक, राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका, राज्य का प्रशासनिक ढांचा, मुख्य सचिव, जिला प्रशासन, जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा, सूचना का अधिकार अधिनियम, इत्यादि ।
- सामान्य विज्ञान
- भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, धातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक, प्रकाश का परावर्तन एवं नियम, अनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली, मानव शरीर संरचना, अंग, तंत्र, प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन ।
- प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं
- खेल, राजनीति, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधित मुद्दे इत्यादि । राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे, प्रसिद्ध व्यक्तित्व, राज्य एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि ।
- सामान्य कंप्यूटर
- कंप्यूटर सिस्टम का अवलोकन – हार्डवेयर डिवाइस, सॉफ्टवेयर – ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इत्यादि । कार्यालय अनुप्रयोग का अवलोकन – एमएस वर्ड, एमएस एक्सल, एमएस पावर प्वाइंट, इंटरनेट ईमेल इत्यादि ।
4) गणित – महत्तम समापवर्तक एवं लघुत्तम समापवर्तक, औसत, लाभ-हानि, प्रतिशत, साधारण ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज, अनुपात-समानुपात, साझा, समय एवं कार्य, समय, चाल एवं दूरी, आंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण इत्यादि ।
Rajasthan 4th Grade Vacancy Syllabus Important Links
Rajasthan 4th Grade Syllabus PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Free Rajasthan GK Test Series | Click Here |
Hindi Test | Click Here |