Best MLA Award in Rajasthan 2023 राजस्थान विधानसभा के सर्वश्रेष्ठ विधायक राजस्थान विधानसभा में साल 2022 के लिए अमीन खां और वर्ष 2023 के लिए अनीता भदेल को सर्वश्रेष्ठ विधायक चुना गया था । असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को भी सदन में सम्मानित किया गया था । अमीन खां बाड़मेर के शिव से कांग्रेस विधायक थे तो वही अनीता भदेल अजमेर से भाजपा विधायक थी ।
Best MLA Award in Rajasthan 2023 News
अनीता भदेल को सर्वश्रेष्ठ विधायक घोषित किए जाने की घोषणा 15 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के अध्यक्षता वाली कमेटी ने सर्व समिति से की, सर्वश्रेष्ठ विधायक की घोषणा में विधानसभा में विधायक की ओवरऑल परफॉर्मेंस देखी जाती है । विधायक द्वारा उठाए गए सवालों की संख्या के साथ-साथ कानून बनाने की प्रक्रिया में भूमिका भी देखी जाती है । किसी मुद्दे पर बहस के दौरान रखे गए तथ्य भी देखे जाते हैं, साथ ही सत्र में विधायक का अनुभव भी देखा जाता है ।
Best MLA Award in Rajasthan 2023
सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए सभी मापदंडों पर खरा उतरने के कारण अनीता भदेल को वर्ष 2023 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक का अवार्ड मिला । अवार्ड मिलने पर अनीता भदेल ने कहा कि यह सम्मान पूरे अजमेर का है । इस सम्मान के असली हकदार अजमेर दक्षिण क्षेत्र के मतदाता है । इस क्षेत्र के मतदाताओं ने मुझे चुना है, इसलिए मैं विधानसभा में अपनी योग्यता दिखा पाई ।
Best MLA Award in Rajasthan
Best MLA Award in Rajasthan 2023 सर्वश्रेष्ठ विधायक की घोषणा में विधानसभा में विधायक की ओवरऑल परफॉर्मेंस देखी जाती है । सर्वश्रेष्ठ विधायक का चयन कमेटी के द्वारा किया जाता है । विधायक द्वारा उठाए गए सवालों की संख्या के साथ-साथ कानून बनाने की प्रक्रिया में भूमिका भी देखी जाती है । किसी मुद्दे पर बहस के दौरान रखे गए तथ्य भी देखे जाते हैं तथा साथ ही सत्र में विधायक का अनुभव भी देखा जाता है ।
फ्री राजस्थान जीके टेस्ट सीरीज | Click Here |
राजस्थान सुजस बुक यहां से डाउनलोड करें | Click Here |