RPSC Dress Code वरिष्ठ शिक्षक संस्कृत शिक्षा विभाग ड्रेस कोड को लेकर अपडेट आरपीएससी के वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी । प्रदेश में शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी गई है । परीक्षा में अभ्यर्थी गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) और जूते पहनकर परीक्षा दे सकेंगे । साथ ही हमारे द्वारा ड्रेस कोड की सम्पूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से दी गई है ।
RPSC 2nd Grade Sanskrit Department Dress Code
राजस्थान लोक सेवा आयोग के जारी ड्रेस कोड को लेकर पहले अभ्यर्थियों को जूते और गर्म कपड़े परीक्षा केंद्र के बाहर ही उतारने पड़ते थे । लेकिन अभ्यर्थियों को अब शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) और जूते पहनकर परीक्षा दे सकेंगे । आरपीएससी की वरिष्ठ शिक्षक (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर 2024 से शुरू होगी ।
RPSC Dress Code – for Boys
- पुरुष अभ्यर्थी अब शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) और जूते पहनकर आए ।
- परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैलट, अंगूठी पहन कर नहीं आएंगे ।
- अभ्यर्थी अपनी वेशभूषा में किसी प्रकार का बड़ा बटन या फूल लगाकर नहीं आयेगें ।
- यदि फिर भी किसी वस्तु को पहन कर आने में या ड्रेस कोड से संबंधित विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा ।
RPSC Dress Code – for Girls
- महिला अभ्यर्थी भी अब शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) सलवार सूट, साड़ी, कुर्ता, ब्लाउज, और बालों में साधारण रबड़ बैंड तथा जूते पहन कर आएगी ।
- परीक्षार्थी लाख या कांच की चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बालियाँ, अंगूठी पहनकर नहीं आएंगे ।
- यदि फिर भी किसी वस्तु को पहन कर आने में या ड्रैस कोड से संबंधित विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा ।
RPSC Dress Code Important Links
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |