RSCIT Online Mock Test in Hindi

RSCIT Online Mock Test in Hindi आरएससीआईटी महत्वपूर्ण प्रश्न आधारित ऑनलाइन टेस्ट राजस्थान में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा आरएससीआईटी की परीक्षाएं आयोजित की जाती है । इस परीक्षा में विद्यार्थीयों से 35 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा इस परीक्षा में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को कम से कम 14 प्रश्न के सही जवाब देने होते हैं । हमारे द्वारा इस लेख में आरएससीआईटी परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न प्रैक्टिस के लिए उपलब्ध करवाए गए हैं ।

RSCIT Online Mock Test in Hindi

RSCIT Online Mock Test in Hindi

राजस्थान में अनेक अभ्यर्थी आरएससीआईटी परीक्षा में भाग लेते हैं तथा वह RSCIT की तैयारी करने के लिए टेस्ट पेपर खोज रहे हैं, तो हमारे द्वारा यहां पर आरएससीआईटी की परीक्षा देने वाले विद्यार्थीयों के लिए टेस्ट पेपर उपलब्ध करवाया गया है । जिसकी सहायता से विद्यार्थी अपनी तैयारी का अनुमान लगा सकते हैं और आरएससीआईटी में पूछे जाने वाले प्रश्नों की कठिनाई के स्तर को जान सकेंगे । यहां पर दिए गए टेस्ट पेपर में आपसे बीस प्रश्न पूछे गए है ।

1. निम्न में से किसे कंप्यूटर का मस्तिष्क माना जाता है ?

 
 
 
 

2. ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक कार्य क्या है ?

 
 
 
 

3. डिजिटल भुगतान में UPI का पूर्ण रूप क्या है ?

 
 
 
 

4. Microsoft Excel 2019 और 2003 की फाइल एक्सटेंशल क्या है ?

 
 
 
 

5. निम्न में से कौनसा प्रोटोकॉल सुनिश्चित करता है की वेबसाइट और उसके आगंतुकों के बीच डेटा सुरक्षित है ?

 
 
 
 

6. Microsoft Word 2019 में पेज ओरिएंटेशन विकल्प किस टैब के अंतर्गत उपलब्ध है ?

 
 
 
 

7. Microsoft Excel 2019 में =SUM(A1:A10) सूत्र का क्या कार्य है ?

 
 
 
 

8. वह ऑपरेटिंग प्रणाली जो एक साथ एक से अधिक अनुप्रयोग पर कार्य करती है वह कहलाती है ?

 
 
 
 

9. Microsoft Excel 2019 में टेबल इन्सर्ट करने के लिए कौनसा टैब उपयोग किया जाता है ?

 
 
 
 

10. IRCTC SMS सेवा किस नम्बर पर उपलब्ध है ?

 
 
 
 

11. ISP का पूर्ण रूप क्या है ?

 
 
 
 

12. इंटरनेट पर DNS सर्वर का कार्य क्या है ?

 
 
 
 

13. Google Workspace में पाठ दस्तावेज बनाने और संपादित करने के लिए कौनसा टूल उपयोग किया जाता है ?

 
 
 
 

14. HDMI में HD का पूर्ण रूप क्या है ?

 
 
 
 

15. Microsoft Word 2019 में दस्तावेज को सहेजने (Save) के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग होती है ?

 
 
 
 

16. कंप्यूटर सिस्टम का कौनसा लाभ नहीं है ?

 
 
 
 

17. Microsoft Excel 2019 में सूत्र शुरू करने के लिए कौनसा प्रतीक उपयोग होता है ?

 
 
 
 

18. कंप्यूटर का सबसे मूलभूत कौन-सा प्रोग्राम है ?

 
 
 
 

19. Google Calendar में उपयोगकर्ता को आगामी घटनाओं के लिए रिमाइन्डर सेट करने की सुविधा कौनसी है ?

 
 
 
 

20. निम्न में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है ?

 
 
 
 

RSCIT Online Mock Test का रिजल्ट भी पाएं

RSCIT Online Mock Test in Hindi यहां पर हमारे द्वारा उपलब्ध कराए गए टेस्ट में अभ्यर्थी नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करते ही उनके सामने रिजल्ट भी ओपन हो जाएगा । जिससे अभ्यर्थी को पता चलेगा कि उसने कितने प्रश्न सही किए तथा कितने प्रश्न गलत किए हैं तथा कितने प्रश्न का जवाब नहीं दिया है । हम आशा करते है की यह टेस्ट पेपर आपके लिए उपयोगी साबित होगा ।

RSCIT Online Mock Test

राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं में फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थी के पास आरएससीआईटी कोर्स होना चाहिए । ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है, कि वह राजस्थान की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आरएससीआईटी कोर्स कर ले ताकि उन्हे आरएससीआईटी कोर्स से संबंधित भर्ती परीक्षाओं में भाग लेने का मोका मिले ।

Leave a Reply

RPSC RAS Admit Card 2025 आरएएस एडमिट कार्ड जारी RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर