22 January 2024 Holiday in Rajasthan भजनलाल सरकार 22 जनवरी को राजस्थान में कर सकती है छुट्टी का ऐलान

22 January 2024 Holiday in Rajasthan भजनलाल सरकार 22 जनवरी को राजस्थान में कर सकती है छुट्टी का ऐलान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन सरकारी छुट्टी संभव 22 जनवरी को सरकारी छुट्टी की तैयारी राजस्थान सरकार कर सकती है । 22 January 2024 Holiday in Rajasthan, 22 January 2024 ko kya hai, 22 January Holiday को लेकर कभी शुरुआती स्तर विचार विमर्श हो रहा है । हालांकि इस दिन बिना निमंत्रण अयोध्या में अनुमति नहीं है । लेकिन कहीं धार्मिक लोग करना चाहते हैं पूजा पाठ इस नजरिये चल रहा छुट्टी की घोषणा पर विचार ।

22 January 2024 Holiday in Rajasthan

22 January 2024 Holiday in Rajasthan News

मिली जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2024 को शुरुआती स्तर पर सरकारी छुट्टी को लेकर विचार विमर्श हो चुकी है, हालांकि इस दिन बिना निमंत्रण के अयोध्या में किसी को भी आने की अनुमति नहीं मिली है । आमंत्रण के लिए अब तक लगभग 3 हजार से ज्यादा के पात्रों को राम जन्मभूमि न्यास बोर्ड ने निमंत्रण भेजने का सिलसिला अभी भी जारी है ।

22 January 2024 Holiday in Rajasthan

उत्तर प्रदेश अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को मुख्य प्रमाण प्रतिष्ठा समारोह होगा लेकिन उससे पहले ही कहीं तरह की पूजा पाठ और अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे 15 जनवरी को रामलाल के विग्रह को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा । 16 जनवरी को विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा । फिर 17 जनवरी को रामलाल के विग्रह को नगर भ्रमण के लिए निकल जाएगा । इसके बाद 18 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी 19 जनवरी 2024 को यज्ञ अग्नि की स्थापना की जाएगी ।

22 January 2024 Holiday in Rajasthan Important Links

22 January 2024 Holiday in Rajasthan 20 जनवरी को गर्भगृह को 81 कलश सरयू जल से धोने के बाद वास्तु की पूजा होगी । 21 जनवरी को रामलला को तीर्थों के 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा । आखिर में 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्रमाण प्रतिष्ठा होगी । इस मौके पर पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे देश-विदेश से बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान भी उपस्थित होंगे ।

सूचना एवं जनसम्पर्क विभागClick Here
राजस्थान में शीतकालीन अवकाशClick Here

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023