ABC ID एबीसी आईडी की संपूर्ण जानकारी यहां देखें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विश्वविद्यालय द्वारा एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट आईडी अनिवार्य कर दी गई है । विश्वविद्यालय में 2023-24 में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों को ABC ID बनानी होगी । बिना ABC ID के विद्यार्थी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे, प्रथम वर्ष में अध्यनरत विद्यार्थी वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करके अपनी एबीसी आईडी बना सकते हैं इस लेख के माध्यम से ABC ID की संपूर्ण जानकारी बताई गई है ।
ABC ID क्या है
एबीसी आईडी एक वर्चुअल स्टोर हाउस है । जो हर स्टूडेंट के डेटा का रिकॉर्ड रखेगा इसके लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी को Academic Bank of Credit स्कीम में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा । इसके बाद वहां पढ़ने वाले हर स्टूडेंट का डाटा स्टोर होना शुरू हो जाएगा यदि कोई स्टूडेंट बीच में ही पढ़ाई छोड़ देता है तो उसे टाइम पीरियड के हिसाब से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री दी जाएगी । फर्स्ट ईयर पास करने पर सर्टिफिकेट, सेकंड ईयर पास करने पर डिप्लोमा और 3 साल या कोर्स पूरा करने पर डिग्री दी जाएगी । ABC ID कमर्शियल बैंक की तरह काम करेगी स्टूडेंट इसके कस्टमर होंगे ।
ABC ID उद्देश्य एवं फायदे
- छात्र छात्राएं को उनकी योग्यता और ज्ञान के अनुरूप सर्वोत्तम कोर्सेज के संयोजन का संचयन चयन करने में सक्षम बनाता है । अपनी डिग्री को अपने पसंद के अनुसार बनाने और बदलाव करने की सुविधा मिलेगी, जबकि इससे पहले एक विद्यार्थी एक ही विश्वविद्यालय, एक ही कोर्स को पढ़ने पर मजबूर होता था ।
- केंद्र सरकार के पास हर एक राज्य की यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के ABC ID डेटा होने से किसी भी तरह की पॉलिसी बनाना आसान होगा ।
- नई शिक्षा नीति के तहत एबीसी आईडी सिस्टम से यूजीसी की पहल से छात्र-छात्राओं के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की सुविधा होगी । बीच में पढ़ाई छोड़ने, उसका प्रमाण पत्र पाने और फिर जहां से उसने पढ़ाई छोड़ी है वहीं से शुरू करने की सुविधा मिलेगी जरूरत पड़ने पर अपने कोर्स के साथ-साथ विषय भी बदल सकेंगे यानी कॉमर्स का विद्यार्थी साइंस ले सकेगा आर्ट्स का विद्यार्थी फिजिक्स केमिस्ट्री की पढ़ाई कर सकेगा । अब तक की जाने वाली पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी । इसका क्रेडिट स्कोर उनके खाते में जुड़ेगा और परिणाम भी डिजिटल रूप से हासिल कर सकेंगे । क्रेडिट का रिकॉर्ड ABC ID में रखा जाएगा ।
How to Create ABC ID
ABC ID बनाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है । विद्यार्थी नीचे बताई गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके घर बैठे अपनी एबीसी आईडी बना सकते हैं । फिर भी यदि किसी विद्यार्थी को एबीसी आईडी बनाने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह नजदीकी ईमित्र के माध्यम से अपनी एबीसी आईडी बनवा सकते हैं ।
- सबसे पहले आप को www.abc.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है ।
- इसके बाद My Account का ऑप्शन पर क्लिक करना है एवं इसके बाद Student के ऑप्शन पर क्लिक करने है ।
- अब अपनी Digi Locker आईडी को लॉग इन कर लेना है ।
- उसके बाद एडमिशन ईयर आपकी यूनिवर्सिटी और आइडेंटिफाई टाइप पूछा जाएगा । जिसे सही – सही सलेक्ट करके आप लोगों को सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- जिसके बाद आप को आपके ABC ID Number मिल जाएगें ।
ABC ID Important Links
Step by Step Guide ABC ID Student | Click Here |
Create ABC-ID | Click Here |
DIgi Locker Official Website | Click Here |
Academic Bank of Credit (ABC) Official Website | Click Here |
Check All Latest Job Alert | Click Here |