Aadhaar PVC Card नया आधार PVC कार्ड न फटेगा, न गलेगा, एसे मंगवाएं

Aadhaar PVC Card नया आधार PVC कार्ड न फटेगा, न गलेगा, एसे मंगवाएं PVC Aadhaar Card पारंपरिक तौर पर मिलने वाला आधार कार्ड मोटे कागज पर प्रिंट कराकर लेमिनेट किया हुआ होता है । इसके बाद भी आधार कार्ड की लाइफ बहुत नहीं होती हैं । कागज का होने के कारण इसके फटने एवं गलने जैसे जोखिम होते है । हालांकि अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों की ये टेंशन दूर कर दी है ।

Aadhaar PVC Card

Aadhaar PVC Card

UIDAI ने कहा है की बाजार से जो PVC कार्ड बन रहे है, वे मान्य नहीं होगें । आपको Aadhaar PVC Card के लिए UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही इसका ऑर्डर देना होगा । वर्तमान समय में आधार कार्ड को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है । Aadhaar PVC Card बैंक एटीएम की तरह दिखाई देगा इस पर आपको लेमिनेशन करवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । यह Aadhaar PVC Card होगा । अधिक जानकारी के लिए आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट कर सकते है । इस आधार कार्ड को मंगवाने के लिए आपको महज 50 रुपये खर्च करने होगें, जिसमें स्पीड पोस्ट का खर्च भी जुड़ा हुआ है ।

How to Apply Aadhaar PVC Card

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) पर जाना होगा ।
  • इसके बाद My Aadhaar Section में Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी या फिर 28 अंकों की आधार एनरोलमेंट आईडी (EID) डालें ।
  • अब आप सिक्योरिटी कोड या कैप्चा कोड को डालें, इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें ।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद स्क्रीन पर पीवीसी कार्ड का प्रीव्यू आ जाएगा, जिसमें आप के आधार से जुड़े डिटेल होगी सारी जानकारी को एक बार वेरीफाई कर ले ।
  • इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे यहां आप UPI, नेट बैंकिंग या कार्ड से आपको ₹50 की फीस जमा करनी होगी ।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद आपके PVC आधार कार्ड का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा ।

पुरी प्रोसेस कंप्लीट हो जाने के बाद यूआईडीएआई 5 दिन के अंदर Aadhaar PVC Card बना करके भारतीय डाक विभाग को सुपुर्द कर देगा । इसके बाद डाक विभाग स्पीड पोस्ट के जरिए उसे आपके घर तक पहुंचा देगा, कुछ दिन के बाद स्पीड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पीवीसी आधार कार्ड पहुंच जाएगा, ऑर्डर करने के बाद इसे घर तक आने में ज्यादा से ज्यादा 15 दिन लगेंगे ।

PVC Aadhaar Card Important Links

Order Aadhaar PVC CardClick Here
Official WebsiteClick Here
Job AlertClick Here
Online Free Test SeriesClick Here

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023