DA in Rajasthan 2023 राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा 4% DA बोनस DA in Rajasthan, DA News Rajadthan, DA Rajasthan राजस्थान में आचार संहिता के बावजूद सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बिग बोनांजा बोनस मिलने जा रहा है । चुनाव आयोग ने दिवाली बोनस और DA में चार प्रतिशत की बदोतरी को मंजूरी दे दी है ।
DA in Rajasthan 2023 लेटेस्ट न्यूज
आपको बता दें की इस सप्ताह की शुरुआत में मुख्य सचिव कार्यालय से इसकी फाइल भेजी गई हालंकी बीच में विजयादशमी होने के कारण एक दिन फाइल अटकी रही । लेकिन बुधवार को फिर फाइल आगे बढ़ीं और बुधवार को मुख्य सचिव के अध्यक्षता में हुई बैठक में इस फाइल को मंजूरी दे दी गई । इसके बाद यह फाइल दिल्ली पहुंची जिस पर आज अंतिम फैसला लिया गया है ।
DA in Rajasthan 2023 न्यूज
राजस्थान में आचार संहिता लागू होने के चलते DA और बोनस पर प्रदेश सरकार फैसला नहीं कर सकती थी । एसे में इसका प्रस्ताव प्रदेश सरकार की ओर से चुनाव आयोग को भेजा गया था । जिस पर आज 30 अकटुम्बर 2023 को मुहर लग गई है ।
विधनसभा चुनाव 2018 के दौरान भी दिवाली बोनस का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया था । जिसे 3 दिन में मंजूरी मिल गई थी । एसे में सरकारी कर्मचारियों को भी उम्मीद थी की आबकी बार भी उनके DA के प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी ।
DA in Rajasthan 2023 Important Links
Join Telegram Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |