EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस और एग्जाम पैटर्न

EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस और एग्जाम पैटर्न ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को EMRS Hostel Warden Syllabus 2023 के बारे में जानकारी होनी चाहिए । ताकि वह ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन (EMRS Hostel Warden) भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सके जिससे उन्हें ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन के लिए चयनित किया जा सके EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi की संपूर्ण जानकारी इस लेख में उपलब्ध करवाई गई है उम्मीदवार ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े ।

EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi

EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi Overview

OrganizationEMRS Staff Selection Exam
Post NameEMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi
Post CategorySyllabus
Job LocationIndia
Official Websiteemrs.tribal.gov.in

EMRS Hostel Warden Exam Pattern

  • ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा में ओएमआर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे ।
  • ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए नकारात्मक अंकन का प्रावधान भी है ।
  • ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा के प्रारूप लंबाई और ग्रेडिंग योजना का वर्णन करता है ताकि उम्मीदवारों को यह पता चल सके कि इसे कैसे प्रकाशित और ग्रेड किया जाएगा ।
  • ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा ।
परीक्षापरिक्षण के घटक
भाग – 1सामान्य जागरूकता1010
भाग – 2सोचेने की क्षमता2020
भाग – 3आईसीटी का ज्ञान2020
भाग – 4POCSO और अन्य बच्चों का ज्ञान
भारत सरकार के सुरक्षा सम्बन्धी अधिनियम
1010
भाग – 5प्रशासनिक योग्यता3030
भाग – 6भाषा योग्यता सामान्य हिंदी, समान्य अग्रेजी और क्षेत्रीय3030
कुल120120

EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi

EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन परीक्षा में सामान्य जागरूकता, रीजनिंग, आईसीटी का ज्ञान, प्रशासनिक योग्यता, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, क्षेत्रीय भाषा आदि से संबंधित प्रश्न उत्तर पूछे जाएंगे हमारे द्वारा निचे सरणी में ईएमआरएस हॉस्टल वार्डन सिलेबस की जानकारी विस्तृत रूप से दी गई है ।

विषयटॉपिक्स
सामान्य जागरूकताशिक्षा के क्षेत्र में सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं पर विशेष जोर
रीजनिंगपहेलियों और बैठने की व्यवस्था, डेटा पर्याप्तता, कथन आधारित प्रश्न, असमानता, रक्त सम्बन्ध, अनुक्रम और श्रंखला, दिशा परीक्षण, वेन आरेख
आईसीटी का ज्ञानकम्प्यूटर सिस्टम की बुनियादी बातें, ऑपरेटिंग सिस्टम की मूल बातें, एमएस ऑफिस, कीबोर्ड शोर्टकट और उनके उपयोग, कम्प्यूटर नेटवर्क, साइबर सुरक्षा और इंटरनेट
POCSO और अन्य बच्चों का ज्ञान
भारत सरकार के सुरक्षा सम्बन्धी अधिनियम
बाल विवाह निषेध अधिनियम (2006), बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम (1986), बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005, अनेतिक व्यापार निवारण संशोधन विधेयक 2006, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (2012), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण नियम 2020, बाल निति, बच्चों का राष्ट्रीय चार्टर, बाल म्रत्यु दर, लिंग अनुपात
प्रशासनिक योग्यताबड़ी संख्या में छात्रों को सम्भालना, छात्रावास की उपयोगिता सामग्रियों और सूचि का प्रबन्धन करना, बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, बच्चों का रिकोर्ड प्रबन्धन
सामान्य हिंदीसंधि, समास, विलोम शब्द, पर्यायवाची शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, रस, मुहावरे और लोकोक्तिया, अपठित गद्यांश पर आधारित प्रश्न आदि ।
समान्य अग्रेजीVerb, Tenses, Subject-Verb, Voice, Articles, Fill in the Blanks, Adverb, Error Correction, Unseen passages, Vocabulary, Antonyms/Synonyms, Grammar, Idioms & Phrases
क्षेत्रीय भाषानिम्नलिखित भाषाओँ में बुनियादी व्याकरण के प्रश्न जैसे पर्यायवाची, एक शब्द प्रतिस्थापन, त्रुटी का पता लगाना, वर्तनी त्रुटी आदि
(1) बंगाली (2) डोगरी (3) अग्रेजी (4) गारो (5) गुजराती (6) कन्नड़ (7) कश्मीरी (8) खासी (9) मलयालम (10) मणिपुरी (11) मराठी (12) मिजो (13) नेपाली (14) उड़िया (15) संथाली (16) तेलुगु (17) उर्दू ।

EMRS Hostel Warden Syllabus in Hindi Important Links

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023