Lab Assistant Exam Dress Code 2022 – लेब असिस्टेंट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड

Lab Assistant Exam Dress Code 2022 – लेब असिस्टेंट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड, जैसा की आप सभी को पता है लैब असिस्टेंट का पेपर 28, 29, व 30, जून को आयोजित होने वाला है । इस पोस्ट में हम lab assistant Exam 2022 में Dress Code के बारे मे व Lab Assistant Exam Main Instruction परीक्षा के लिए गाइड लाइन को जानेगे । लैब असिस्टेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशल वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है ।

लैब असिस्टेंट मैं विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दो पेपर आयोजित होंगे पेपर-1 का समय प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 12:00 बजे तक पेपर-2 का समय अपरान्ह 2:30 बजे से सायं 4:30 बजे तक । परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जावेगा अर्थात परीक्षा केंद्र का प्रवेश द्वार बंद हो जाएगा एवं किसी प्रकार प्रवेश अनुमत नहीं होगा ।

Lab Assistant Exam Dress Code 2022

Lab Assistant Geography Syllabus Download PDF 2022

Lab Assistant Exam Main Instruction

  • Lab Assistant Exam Main Instruction, परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर निम्न सामग्री लानी है :- एडमिट कार्ड, 2.5 C.M. X 2.5 C.M. साइज का नवीनतम रंगीन फोटो ( प्रत्येक परीक्षा/ प्रश्न पत्र के लिए पृथक – पृथक ) (उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु ) नीले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन, पहचान हेतु एक अतिरिक्त फोटोयुक्त पहचान प्रमाणपत्र (मूल) जैसे :- आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक । पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है । फोटो पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने, गहन तलाशी के उपरांत एवं निर्धारित ड्रेस कोड में आने पर ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा ।
  • परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से ठीक 30 मिनट पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश अनुमत है, इसके पश्चात परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी ।
  • ई प्रवेश पत्र प्रोविजनल है, परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के संबंध में संतुष्ट हो जाना चाहिए ।
  • परीक्षा केंद्र के परिसर में नीली स्याही के पारदर्शी बॉल पेन के अलावा अन्य किसी प्रकार का पेन, पर्स, बैग, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, किसी भी प्रकार की घड़ी, कैलकुलेटर, संचार के कोई भी उपकरण, किसी भी प्रकार का अस्त्र शास्त्र, व्हाइटनर, ज्यामेट्री बॉक्स, और कोई भी पाठ्य सामग्री, नोट इत्यादि लाने की अनुमति नहीं है । केंद्र पर इन्हें सुरक्षित रखने का दायित्व बोर्ड/केंद्राधीक्षक का नहीं होगा ।केंद्र पर उपरोक्त सामग्री के सुरक्षित रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने से परीक्षार्थि उपरोक्त सामग्री को परीक्षा केंद्र पर नहीं लावे ।

Lab Assistant Syllabus Download PDF 2022

Lab Assistant Exam Dress Code 2022 – For Boys

  • पुरुष अभ्यर्थी आदि आस्तीन के शर्ट, टी शर्ट, पैंट एवं हवाई चप्पल पहन कर आए ।
  • पुरुष अभ्यर्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता शर्ट, पहनकर एवं अपनी वेशभूषा में किसी प्रकार का बड़ा बटन या फूल लगाकर नहीं आएंगे ।
  • परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैलट, अंगूठी पहन कर नहीं आएंगे ।
  • यदि फिर भी किसी वस्तु को पहन कर आने में या ड्रेस कोड से संबंधित विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा ।
  • अभ्यर्थीयों को परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे ।

Lab Assistant Exam Dress Code 2022 – For Girls

  • महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साड़ी, आदि आस्तीन का कुर्ता, ब्लाउज, ओर बालों में साधारण रबड़ बैंड लगाकर आएगी ।
  • परीक्षार्थी लाख या कांच की चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात या अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बालियां, अगूठी, पहनकर नहीं आएंगे ।
  • यदि फिर भी किसी वस्तु को पहन कर आने में या ड्रेस कोड से संबंधित विवाद हो तो इस संबंध में केंद्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय मान्य होगा ।
  • अभ्यर्थियों को परीक्षा से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक रोडवेज बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे ।

Lab Assistant Exam Dress Code 2022 – Important Links

Lab Assistant Previous Year PaperClick Here
Lab Assistant Syllabus Download PDF 2022Click Here
Lab Assistant Geography Syllabus Download PDF 2022Click Here
Join Telegram ChannelClick Here

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023