lok devta biggaji maharaj लोक देवता वीर बिग्गाजी महाराज

lok devta biggaji maharaj लोक देवता वीर बिग्गाजी महाराज का संपूर्ण जीवन गौ-रक्षा और गौ-संवर्धन में बीता । जाखड़ समाज के लोक देवता वीर बिग्गाजी का जन्म बीकानेर के एक जाट परिवार में हुआ । इनके पिता का नाम राव मोहन तथा माता का नाम सुल्तानी था । इन्होंने मुस्लिम लुटेरों से गायें छुड़ातें हुए प्राणों का बलिदान दिया । इनका मेला 14 अक्टूबर को प्रतिवर्ष बीकानेर में लगता है ।

lok devta biggaji maharaj

वीर बिग्गाजी महाराज का मंदिर

लोक देवता वीर बिग्गाजी का मंदिर 13 साल में बनकर पूरा हो गया है । यह मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बना हुआ है । इस मंदिर के निर्माण में बंशी पहाड़पुर के लाल पत्थर का उपयोग किया गया है । ऐसे पत्थर का उपयोग अयोध्या में बन रहे राम मंदिर और दिल्ली में बने लाल किले में किया गया है ।

बिग्गाजी महाराज का इतिहास

lok devta biggaji maharaj वीर बिग्गाजी महाराज को राजस्थान के गौ-रक्षक देवता के रूप में जाना जाता है । इनका जन्म 1358 ईस्वी में राव मोहन और सुल्तानी देवी की यहां हुआ था । इनका जन्म स्थान वर्तमान में बीकानेर में स्थित है । बिग्गाजी महाराज बचपन से वीर और धनुष विद्या में निपुण थे ।

lok devta biggaji maharaj वीर बिग्गाजी का मेला

गांव बिग्गा के नेशनल हाईवे से उत्तर दिशा में 2 किलोमीटर दूर बना धड़ देवली धाम बिग्गा में लोक देवता वीर बिग्गाजी महाराज का चैत्र माह में भरने वाला मेला आज 20 अप्रैल 2024, शनिवार से शुरू होगा । शनिवार को जागरण और रविवार को मेला भरा जाएगा ।

मेले में हरियाणा, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, पाली, जालौर तथा जोधपुर आदि जिलों से जाखड़ समाज के लोग बिग्गाजी महाराज मंदिर पर पहुंचकर धोक लगाएंगे । मंदिर को रंग-बिरंगे रोशनी से सजाया गया है । दूर दराज से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भंडारा प्रसाद वितरण किया जाएगा । धड़ देवली धाम बिग्गा में मानव सेवा संस्थान के कार्यकर्ता तैयारियों में लगे हुए हैं ।

राजस्थान जीके टेस्ट सीरीजClick Here
Rajkhabar.inClick Here

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023