Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना का नोटिफिकेशन जारी

Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना का नोटिफिकेशन जारी Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana 2022, Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022, CM Work From Home Yojana 2022, Rajasthan CM Work From Home Yojana 2022, मुख्यमंत्री work-from-home योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । यह नोटिफिकेशन निदेशालय महिला अधिकारिता झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर की ओर से जारी किया गया है ।

Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022

रोजगार एवं आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाए जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 43 – ऐसी महिलाएं जो work-from-home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती है, उनके लिए Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana प्रारंभ करना प्रस्तावित है । आगामी वर्ष 20 हजार महिलाओं को इस योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है । इस पर लगभग 100 करोड रुपए व्यय होगा Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana प्रारंभ करने की घोषणा की गई है । अधिक जानकारी के लिए ऑफिसर नोटिफिकेशन का अध्ययन करें ।

Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 के उद्देश्य

  1. महिलाओं को उनकी अभिरुचि एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क से जोड़ना ।
  2. तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना ।

Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 हेतु पात्रता

  1. राजस्थान में निवास करती हो ।
  2. न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो । (आवेदन की तिथि को)

Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 प्राथमिकता

Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 मुख्यमंत्री work-from-home योजना 2022 में निम्नलिखित श्रेणी की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।

  1. विधवा ।
  2. परित्यक्ता / तलाकशुदा ।
  3. दिव्यांग ।
  4. हिंसा से पीड़ित महिला ।

Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 Guidlines

  1. निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा DOiT&C के माध्यम से पोर्टल तैयार करवाया जाएगा तथा पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाने वाले नियोजनकर्ताओं को इससे जोड़ा जाएगा । तदनुसार इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा ।
  2. योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा । जिसके द्वारा निम्नानुसार कार्य किए जाएंगे ।
    • विभाग द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों के अनुरूप महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क से जोड़ना ।
    • तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनके अधिकाधिक आवेदन आमंत्रण हेतु प्रयास करना ।
    • पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण तथा रिपोर्ट जनरेशन ।
    • सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों से संपर्क एवं समन्वय कर उनके यहां उपलब्ध वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के अवसरों की पहचान करना तथा महिलाओं को इससे जोड़ना ।
    • योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आय आईईसी सामग्री तैयार करना ।
    • योजना से औद्योगिक संस्थाओं को जोड़ने तथा उनके संवेदीकरण हेतु कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि का आयोजन ।
    • योजना के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क से लाभान्वित महिला की समय-समय पर ट्रेकिंग, मॉनिटरिंग कर विभाग को रिपोर्ट करना ।
    • पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण करते हुए विभाग को नवाचार संबंधी सुझाव देना ।

Important Links

Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana 2022Click Here
Official NotificationClick Here
Apply OnlineClick Here
Official Website Click Here
Home PageClick Here

Leave a Reply

RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023 REET Result 2022 Update जानिए कब जारी होगा रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट