PTET Application Form 2023 Last Date and Notification राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म
PTET Application Form 2023 Last Date and Notification राजस्थान पीटीईटी एप्लीकेशन फॉर्म राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । PTET Application Form 2023 Last Date, PTET Official Website 2023, PTET 2023 Exam Date, PTET 2023 Notification, PTET 2023 Form Date in Hindi राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च से 30 अप्रैल 2023 तक किए जा सकते हैं । राजस्थान के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में सत्र 2023-24 के लिए बीएड पाठ्यक्रम तथा विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड b.a. B.Ed और B.Sc B.Ed पाठ्यक्रम हेतु राज्य सरकार द्वारा प्री. टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) का आयोजन किया जाएगा । पीटीईटी प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन 21 मई 2023 को किया जाएगा ।
PTET Application Form 2023 Education Qualification
B.Ed (PTET-2023) अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है । अभ्यर्थी स्नातक व स्नातकोत्तर परीक्षा में राज्य सरकार के नियमानुसार सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50 प्रतिशत एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग और विधवा/तलाकशुदा महिलाओं के लिए न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य है ।
BA B.Ed/B.Sc B.Ed 2023 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अथवा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अथवा राज्य सरकार द्वारा अन्य राज्यों के समतुल्य घोषित एवं स्वीकृत बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा में राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग हेतु न्यूनतम 50% एवं राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/विशेष पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग तथा विधवा/तलाकशुदा महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 45% अंक अनिवार्य है ।
PTET Application Form 2023 Fees
राजस्थान पीटीईटी 2023 के लिए अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क ₹500 देना होगा । इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग/ईमित्र आदि से कर सकते हैं । अभ्यर्थी शुल्क जमा करवाने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें ।
PTET Application Form 2023 Exam Pattern
राजस्थान पीटीईटी 2023 का प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में आएगा ।
प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा ।
प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा, लेकिन टीचिंग एटीट्यूड सेक्शन में प्रश्न का अंक भार 3,2,1,0 होगा ।
परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 600 होगा ।
राजस्थान पीटीईटी एग्जाम 2023 में नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई है ।