Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 in Hindi PDF राजस्थान पशु परिचर भर्ती का सिलेबस जारी राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 के लिए ऑफिशल नोटिफिकेशन 6 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया है । RSMSSB Animal Attendant Syllabus 2024 राजस्थान पशु परिचर भर्ती 2024 का आयोजन 5934 पदों के लिए किया जा रहा है । इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 फरवरी 2024 तक भर सकते हैं । राजस्थान पशु परिचर भर्ती का नोटिफिकेशन के साथ इसका सिलेबस भी जारी कर दिया है । जिसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में आपको बताई गई है ।
Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 Overview
Recruitment Organization | Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur |
Post Name | Animal Attendant |
Vacancies | 5934 Posts |
Job Location | Rajasthan |
Syllabus Release Date | 06 Oct. 2023 |
Official Website | rsmssb.rajasthan.gov.in |
Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 Exam Pattern
- पाठ्यक्रम के अनुसार सामान अंक वाले बहुविकल्पीय (वस्तुनिष्ठ) प्रकार के कुल 150 प्रश्न होंगे ।
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा ।
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा ।
- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक बटा चार यानी 0.25 अंक काटा जाएगा ।
- प्रश्न पत्र में न्यूनतम 40% अंक लाना अनिवार्य होगा ।
- परीक्षा का मानक स्तर सैकण्डरी का होगा ।
प्रश्न पत्र का भाग | प्रश्नों की संख्या | कुल अंक |
---|---|---|
भाग – (अ) | 105 | 105 |
भाग – (ब) | 45 | 45 |
कुल योग | 150 | 150 |
Rajasthan Animal Attendant Syllabus
भाग – अ (भारांक 70 प्रतिशत)
राजस्थान राज्य के विशिष्ट संदर्भ के साथ माध्यमिक स्तर के सामान्य ज्ञान जिसमें दैनिक विज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, भूगोल, इतिहास, संस्कृति, कला, समसामयिक विषय आदि समाविष्ट हो, पर वास्तुपूरक प्रकार के प्रश्न ।
भाग – ब (भारांक 30 प्रतिशत)
पशुपालन से संबंधित निम्न बिंदुओं का सामान्य ज्ञान जिसमें प्रदेश में पशुओं की प्रमुख देसी नस्लें, कृत्रिम गर्भाधान, संकर प्रजनन, स्वच्छ दूध उत्पादन, पशु एवं कुक्कुट प्रबंधन, जैविक अपशिष्ट का निस्तारण, संतुलित पशु आहार, चारा फसलें, चारागाह विकास, स्वस्थ एवं बीमार पशुओं की पहचान, पशुओं में अंत: एवं बाह्य परजीवी रोग, पशुओं में टीकाकरण, पशुधन प्रसार, भेड़ बकरियों का स्वास्थ्य कैलेंडर, ऊन कतरन, देश व राज्य में उत्पादन व स्थान, प्रति पशु दूध की उत्पादकता, वर्मी कंपोस्ट खाद, पशुओं के चमड़े एवं हड्डियों का उपयोग, पशुओं की उम्र ज्ञात करना, पॉलिथीन से पशु/पर्यावरण के हानि, पशु बीमा, पशु मेलें, पशुगणना, गोशाला प्रबंधन, पशु अत्पदों का विपणन, डेयरी विकास गतिविधियों तथा पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाए आदि का समावेश हो, पर वस्तुपूरक प्रकार के प्रश्न ।
How to Download Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024
- सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है ।
- इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट कॉर्नर में सिलेबस के लिंक पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2023 के लिंक पर क्लिक करना है ।
- इससे राजस्थान पशु परिचर सिलेबस 2023 की पीडीएफ आपके सामने ओपन हो जाएगी ।
- आप सिलेबस चेक कर लेना है, साथ ही आप इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं ।
Rajasthan Animal Attendant Syllabus 2024 Important Links
Rajasthan Animal Attendant Syllabus | Download Now |
Rajasthan Animal Attendant Bharti 2024 | Click Here |
Official Website | Click Here |