Rajasthan Famous Camel Festival in Bikaner बिकानेर में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध ऊंट महोत्सव राजस्थान में प्रति वर्ष जनवरी माह में ऊंट महोत्सव का आयोजन बीकानेर में किया जाता है । UT Mahotsav Bikaner, Camel Festival Bikaner, UT Mahotsav 2024, Bikaner Camel Festivel 2024, Camel Festivel Rajasthan राजस्थान में ऊंट महोत्सव बीकानेर में मनाया जाता है । बीकानेर में ऊंट महोत्सव का आयोजन जनवरी माह में किया जाता है । बीकानेर ऊंट महोत्सव वार्षिक मेला है जो एक रेगिस्तान जहाज (ऊंट) को समर्पित है । ऊंट महोत्सव राजस्थान के सबसे रंगीन और जीवंत त्योहारों में से एक है ।
Rajasthan Famous Camel Festival in Bikaner News
बीकानेर ऊंट महोत्सव को देखने देशी और विदेशी कहीं पर्यटक पहुंचे हैं । बीकानेर ऊंट महोत्सव में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है । ऊंटो की दौड़, ऊंटनी धोना, उनके बालों की आकर्षक कटाई, कुश्ती, रस्सा-कशी और कबड्डी के साथ ही अन्य आमोद प्रमोद के आयोजन किए जाते हैं । ऊंट महोत्सव में कई सैलानी राजस्थानी पोशाक पहनकर राजस्थानी लोकगीतों पर नृत्य करते हैं । राजस्थान के पारंपरिक और कालबेलिया नृत्य करते दल को देखकर देशी-विदेशी पर्यटक झूम उठते हैं ।
Rajasthan Famous Camel Festival in Bikaner
Rajasthan Famous Camel Festival in Bikaner रेगिस्तान के रेतीले टीलों में ऊंट अपनी ताकत, सहनशक्ति और सुंदरता के लिए हमेशा से प्रसिद्ध है । ऊंट हमारे राजस्थान में रेगिस्तान और बीकानेर का एक अभिनव अंग रहा है । राज्य सरकार ने ऊंट को राज्य पशु का दर्जा देकर इसकी गरिमा व उपयोगिता को अधिक बढ़ा दिया है । पिछले वर्ष 2023 में बीकानेर में 29वां अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन 13 से 15 जनवरी 2023 को किया गया था ।
Rajasthan Famous Camel Festival in Bikaner Important Links
राजस्थान में रोप वे | Click Here |
राजस्थान के प्रमुख त्योहार | Click Here |
राजस्थान जीके टेस्ट सीरीज | Click Here |
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान | Click Here |