Rajasthan ka New Map 2023 राजस्थान का नया मैप

Rajasthan ka New Map 2023 राजस्थान का नया मैप New District in Rajasthan, Rajasthan New Map 2023, New District in Rajasthan List राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी के द्वारा राजस्थान के 19 जिले और 3 नए संभाग घोषित किए हैं, अब राजस्थान में कुल 50 जिले हो गए हैं । जिसके कारण राजस्थान का नक्शा भी परिवर्तित हो चुका है । राजस्थान में कुल 33 जिले थे । जिनका मैप सभी को पता है, लेकिन अब राजस्थान में कुल 50 जिले होने के कारण राजस्थान का मैप कुछ इस प्रकार दिखाई देगा, आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके देख सकते हैं ।

Table of Contents

Rajasthan ka New Map 2023

Rajasthan ka New Map 2023 District

राजस्थान में 19 जिलों की घोषणा की गई है, जिसमें जयपुर के 2 जिले बनाए गए हैं और जोधपुर के 2 जिले बनाए गए हैं । इस प्रकार पहले 33 जिले थे नए जिले मिलाकर अब राजस्थान में कुल 50 जिले हो गए हैं । राजस्थान में तीन संभाग बढ़ा दिए गए हैं, पहले राजस्थान में 7 संभाग थे । अब राजस्थान में संभागों की संख्या 10 हो गई है ।

19 नए जिले

  • अनूपगढ़
  • ब्यावर
  • बालोतरा
  • डीडवाना
  • डींग
  • दूदू
  • गंगापुर सिटी
  • जयपुर उत्तर
  • जयपुर दक्षिण
  • जोधपुर पूर्व
  • जोधपुर पश्चिम
  • केकड़ी
  • खैरथल
  • कोटपूतली
  • नीमकाथाना
  • शाहपुरा
  • सलूंबर
  • फलोदी
  • सांचौर

3 संभाग

  • सीकर
  • पाली
  • बांसवाड़ा

Rajasthan ka New Map 2023

Rajasthan ka New Map 2023 राजस्थान में 19 जिले बढ़ने के कारण अब राजस्थान तीसरा सबसे अधिक जिलों वाला राज्य बन गया है, वर्तमान में देश में सर्वाधिक जिले उत्तर प्रदेश में, उत्तर प्रदेश में जिलों की संख्या 75 है, दूसरे स्थान पर मध्यप्रदेश है, मध्य प्रदेश में जिलों की संख्या 55 है । राजस्थान में पहले कहीं ऐसे जिले थे जिनकी सीमाएं 100 किलोमीटर से भी ज्यादा थी । ऐसे में आमजन को अपने काम के लिए जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । जिला छोटे होने से प्रशासनिक प्रबंधन और कानून व्यवस्था पर निगरानी सुनिश्चित हो जाती है ।

Rajasthan ka New Map 2023 Important Links

Join Telegram channelClick Here
Online free test seriesClick Here
Home pageClick Here

Leave a Reply

RBSE 12th Arts Result 2023 Mukhyamantri Work From Home Yojana 2023 REET New Vacancy 2023 रीट की नई भर्ती की घोषणा India Post GDS Merit List 2023 REET Result 2022 Update जानिए कब जारी होगा रीट पात्रता परीक्षा का रिजल्ट