Rajasthan Lab Assistant Syllabus in Hindi राजस्थान लैंब असिस्टेंट सिलेबस RSMSSB Lab Assistant Syllabus, Rajasthan Lab Assistant Syllabus, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा इस बार 2024 में Lab Assistant Bharti आयोजित करवाई जाएगी, इस पोस्ट में आप इस भर्ती के लिए विस्तृत रूप से Lab Assistant Syllabus 2024 देख सकते हैं, इस पोस्ट में RSMSSB Lab Assistant Bharti Exam Pattern and Syllabus विस्तार से बताया गया है ।
RSMSSB Lab Assistant Syllabus Download PDF – Click Here
Rajasthan Lab Assistant Syllabus in Hindi – Details
RSMSSB Lab Assistant Syllabus 2024 – वह अभ्यर्थी जो की राजस्थान लैंब असिस्टेंट भर्ती के लिए पात्र होंगे उनको Rajasthan Lab Assistant Syllabus 2024 मालूम होना चाहिए, राजस्थान में इस बार प्रयोगशाला सहायक पदों पर भर्ती आयोजित करवाई जाएगी ।
Rajasthan Lab Assistant Bharti के लिए विस्तृत रूप जारी होने के बाद हमारे द्वारा आपको सूचित कर दिया जाएगा, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भरे जाते है, जैसे ही राजस्थान लैंब असिस्टेंट भर्ती की जानकारी हमें मिलेगी तुरंत आपको सूचित किया जाएगा ।
Rajasthan Lab Assistant Syllabus in Hindi – Exam Pattern
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित Lab Assistant Bharti परीक्षा का पैटर्न निम्न प्रकार से रहेगा
Subject | Questions | Marks | Time |
Paper-1 सामान्य ज्ञान | 100 | 200 | 2 Hours |
Paper-2 विज्ञान | 100 | 200 | 2 Hours |
- यहां पर जनरल नॉलेज के 100 प्रश्न 200 अंकों के होंगे, एक प्रश्न 2 अंक का होगा,
- जनरल साइंस के 100 प्रश्न 200 अंकों के होगें, एक प्रश्न 2 अंक का होगा,
- प्रत्येक प्रश्नपत्र में सभी प्रशन बहुविकल्पीय (Objective) प्रकार के होंगे व सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे,
- परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णक 40% निर्धारित है, इससें कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे,
- यहाँ पर नेगेटिव मार्किग होगी प्रत्येक गलत उत्तर का 1/3 भाग काटा जाएगा,
Rajasthan Lab Assistant Syllabus in Hindi – Rajasthan GK Syllabus
Rajasthan Lab Assistant Syllabus in Hindi – Rajasthan GK Syllabus in Hindi – राजस्थान की जनरल नॉलेज से नीचे दिए गए टॉपिक पर प्रश्न पूछे जाएंगे – राजस्थान का इतिहास, राजस्थान की प्रमुख सभ्यताएं, राजस्थान के प्रमुख राजवंश और उनकी उपलब्धियां, राजस्थान के महत्वपूर्ण किले, राजस्थान के स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं, राजस्थान में पर्यटन स्थल,
राजस्थान का एकीकरण, राजस्थान में राजनीतिक जन जागरण, महिलाओं के संदर्भ में राजस्थान का विकास, राजस्थान की संस्कृति एवं परंपरा, राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, राजस्थान में धार्मिक आंदोलन ओर लोक देवी देवता,
राजस्थान की स्थिति ओर विस्तार, राजस्थान के भौतिक प्रदेश, राजस्थान के प्राकृतिक वनस्पति, राजस्थान में वन ओर वन्य जीव संरक्षण, राजस्थान में मरुस्थलीकरण, खनिज संपदा, सिंचाई परियोजना, खेती और जलवायु, प्रमुख फसलें, राजस्थान का वातावरण,
Rajasthan Lab Assistant Syllabus in Hindi – Science Syllabus
Lab Assistant Bharti मैं सामान्य विज्ञान से कक्षा 10 की किताबों से इन सभी बिंदुओं पर प्रश्न पूछे जाएंगे
भौतिक विज्ञान – प्रकाशिकी, ऊष्मागतिकी, गति के नियम, कार्य ओर ऊर्जा, परमाणु ओर अणु, इलेक्ट्रॉनिक्स,
रसायन विज्ञान – विलयन, हाइड्रोकार्बन, एस ब्लॉक ओर पी ब्लॉक, आवर्त सारणी ओर परमाणुओ के गुणधर्म, lonic equlibiriam, द्रव्य की अवस्थाएं, कार्बनिक यौगिकों का नामकरण एवं उनके सामान्य जनकारिया ।
Biology – General properties of Fungi, algae, lichens, bryophyta, Plants and animal anatomy, environ mental studies, genetics, economic importance of plants, digestion respiration excretion in humans, reproductive system in humans and human disease, morphology of angiosperms, nervous systems of human, circulatory and endocrine system of humans, classification of animal kingdom.
Rajasthan Lab Assistant Syllabus in Hindi – Important Links
RSMSSB Lab Assistant Syllabus Download PDF | Click Here |
Board | RSMSSB |
Home Page | Click Here |