Rajasthan LDC Syllabus 2023 in Hindi राजस्थान एलडीसी सिलेबस

Rajasthan LDC Syllabus 2023 in Hindi राजस्थान एलडीसी सिलेबस विद्यार्थी जो राजस्थान LDC प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं वह LDC के पद के लिए आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए एलडीसी सिलेबस 2023 की पीडीएफ नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं । राजस्थान में एलडीसी के पदों पर बंपर भर्ती आने वाली है । इस पोस्ट में राजस्थान एलडीसी का संपूर्ण सिलेबस विस्तार पूर्वक बताया गया है ।

Rajasthan LDC Syllabus 2023 Exam Pattern

राजस्थान एलडीसी 2023 राजस्थान एलडीसी परीक्षा में दो पेपर आयोजित होते हैं । जिनमें पहला पेपर सामान्य अध्ययन व दूसरा पेपर भाषा का होता है । दोनों ही पेपर में न्यूनतम पासिंग मार्क्स लाना आवश्यक होता है । प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाते हैं । प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होता हैं । पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होती है । प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय मिलता है ।

PaperQuestionsMarks
Paper-1 सामान्य अध्ययन150100
Paper-2 हिन्दी व अंग्रेजी150100
Total300200

Rajasthan LDC Syllabus 2023

सामयिक मामले (सम्बन्ध) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएं एवं मुद्दे तथा संबंधित संगठन एवं संस्थाएं ।

राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान के प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजना- मोरुभूमि के विकास संबंधी परियोजनाएं, हस्त उद्योग, विभिन्न आर्थिक योजनाएं, कार्यक्रम एवं विकास के संस्थाएं इनमें पंचायती राज्य एवं उनकी भूमिका ।

भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन-भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी, राजस्थान की भौतिक दशाएं- जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन जनसंख्या एवं जनजातियां, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन – खनिज, वन, जल, वन्य प्राणी एवं संरक्षण ।

राजस्थान का औद्योगिक विकास

  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र ।
  • कच्चे माल की उपलब्धता ।
  • ऊर्जा के विभिन्न स्रोत जल विद्युत, अणु, तापीय, पवन एवं सौर ऊर्जा ।
  • खनिज आधारित बड़े छोटे एवं कुटीर उद्योग ।

दैनिक विज्ञान

Rajasthan LDC Syllabus 2023 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन, ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएं, उत्प्रेरक, धातु अधातु एवं इनके प्रमुख योगिक, सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण योगिक । प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम, प्रकाश का वर्ण विक्षेपण, ओम का नियम, विद्युत सेल, फैराडे के विद्युत चुंबकीय प्रेरण के नियम, विद्युत जनित्र, विद्युत मोटर, घरों में विद्युत संयोजन व्यवस्था, घरों में काम आने वाली विद्युत युक्तियां की कार्यविधि, रख रखाव एवं उपयोग में लेते समय सावधानियां ।

कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण योगिक, हाइड्रो कार्बन, कार्बन के अपरूप, क्लोरो-फ्लोओरो कार्बन या फ्रियॉन, सी.एन.जी. बहुलक, साबुन एवं अपमार्जक, लेंस के प्रकार, दृष्टि दोष तथा उसके निवारण, अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी, भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम, सूचना प्रौद्योगिकी ।

मेंडलीफ के अनुवांशिकता के नियम, गुणसूत्रों की संरचना, न्यूक्लिक अम्ल, प्रोटीन संश्लेषण का केंद्रीय सिद्धांत, पर्यावरण अध्ययन, पारिस्थितिकी तंत्र की संरचना, पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक, पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह, जैव भू रासायनिक चक्र, जैव प्रोद्योगिकी की सामान्य जानकारी । रक्त समूह, आर. एच. कारक, रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य, कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य, मानव रोग कारण एवं निवारण ।

गणित

वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल । गुणनखंड, बहुपद के गुणनखंड, समीकरण-दो चरो वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक । अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता लाभ-हानी, सरल ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज, बट्टा ।

एक बिंदु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएं, सरल रेखीय आकृतियां, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशांक पद्धति, दो बिंदुओं के मध्य दूरियां, दो बिंदुओं के मध्य दूरियों का आंतरिक एवं बाह्य विभाजन । समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल, घन, घनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन ।

आंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केंद्रीय प्रवृत्ति की माप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक । कोण एवं उनके माप, न्यून कोण के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमिति सर्वसमिकाएं, ऊंचाई दूरी की सामान्य समस्याएं ।

Paper 2 भाषा (हिन्दी व अंग्रेजी)

Rajasthan LDC Syllabus 2023 Important Links

Rajasthan LDC Syllabus 2023 Paper 1stDownload Now
Rajasthan LDC Syllabus 2023 Paper 2ndDownload Now
Join Telegram channelClick Here
Rajasthan mukhymantri anuprati coaching Yojana 2023Click Here

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023