Rajasthan PTI Final Cut Off 2023 राजस्थान पीटीआई फाइनल कट ऑफ मार्क्स
Rajasthan PTI Final Cut Off 2023 राजस्थान पीटीआई फाइनल कट ऑफ मार्क्स राजस्थान पीटीआई भर्ती का फाइनल रिजल्ट 31 मई 2023 को जारी कर दिया है राजस्थान पीटीआई भर्ती के रिजल्ट के साथ राजस्थान पीटीआई फाइनल रिजल्ट कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए गई है । PTI Final Cut Off, PTI Cut Off 2023, PTI Cutoff Marks, PTI Cut Off Marks 2023 निदेशालय में पीटीआई भर्ती के फाइनल कट ऑफ मार्क्स बताए गए हैं अभ्यर्थी पीटीआई भर्ती फाइनल कट ऑफ मार्क्स जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े ।
शारीरिक शिक्षा अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट बुधवार 31 मई 2023 को घोषित कर दिया गया है । 5546 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में कुल 3580 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है । जबकि दस्तावेजों में कमी होने के कारण 878 अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में शामिल है । इन अभ्यर्थियों को 7 दिन के अंदर व्यक्तिगत उपस्थिति होकर चयन बोर्ड को दस्तावेजों की कमी पूर्ति करनी होगी ।
Rajasthan PTI Final Cut Off 2023 Non TSP
कैटेगरी
कटऑफ
सामान्य
269.7725
सामान्य महिला
244.0194
ईडब्ल्यूएस
184.5539
एससी
165.0926
एससी महिला
165.0926
एसटी
165.0926
एसटी महिला
165.0926
ओबीसी
240.6155
ओबीसी महिला
184.5539
एमबीसी
184.5539
एमबीसी महिला
184.5539
Rajasthan PTI Final Cut Off 2023 TSP
कैटेगरी
कटऑफ
सामान्य
184.0000
सामान्य महिला
184.0000
एससी
184.0000
एससी महिला
184.0000
एसटी
174.5105
एसटी महिला
174.5105
पीटीआई भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को स्कूल में रिक्त पदों पर पोस्टिंग के लिए अभी 2 महीने का समय और लगने की संभावना है । माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर इन अभ्यर्थियों की डिग्री वेरिफिकेशन करने के बाद विकल्प लेकर जिला आवंटन किया जाएगा । आवंटित जिले के संबंधित डीईओ की ओर से काउंसलिंग के जरिए इन अभ्यर्थियों को स्कूलों में पोस्टिंग दी जाएगी ।
How to Check Rajasthan PTI Final Cut Off 2023
सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है ।
इसके बाद रिजल्ट सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
इसके बाद शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना है ।
इसके बाद रिजल्ट की पीडीएफ आपके सामने ओपन हो जाएगी ।
इस रिजल्ट की पीडीएफ के अंतिम पेज में आपको राजस्थान पीटीआई फाइनल कटऑफ देखने को मिलेगी ।