Raman Effect in Hindi रमन प्रभाव

Raman Effect in Hindi रमन प्रभाव Raman Effect, Information about Raman Effect, Uses of Raman Effect की खोज भारतीय वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकटरमन (CV Raman) ने की थी । इस पोस्ट के माध्यम से रमन प्रभाव की व्याख्या की गई है । रमन प्रभाव वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अत्यधिक महत्वपूर्ण है, जिसके बारे में विद्यार्थियों को पता होना चाहिए । रमन प्रभाव की विस्तृत जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

Raman Effect in Hindi

Raman Effect in Hindi

रमन प्रभाव के अनुसार जब कोई एकवर्णी प्रकाश द्रवों और ठोसों से होकर गुजरता है, तो उसमें आपतित प्रकाश के साथ अत्यल्प तीव्रता का कुछ अन्य वर्णों का प्रकाश देखने में आता है । चंद्रशेखर वेंकटरमन ने सूर्य के प्रकाश को बैंगनी फिल्टर से गुजारा प्राप्त बैंगनी प्रकाश किरण पुंज को द्रव से गुजारा, निर्गत प्रकाश पुंज मुख्यत: बैंगनी रंग का ही था परंतु इसे हरे फिल्टर से गुजारने पर इसमें बहुत कम परिणाम में हरी किरणों का अस्तित्व भी देखने को मिला ।

Raman Effect in Hindi व्याख्या

चंद्रशेखर वेंकटरमन द्वारा दिए गए रमन प्रभाव की व्याख्या केवल क्वांटम सिद्धांत के आधार पर की जा सकती है । एकवर्णी प्रकाश पूंज को ऊर्जा युक्त कणों के प्रवाह के रूप में देखा जाता है । ये फोटोन वायु के कणों के टकराते हैं तो प्रतयास्थ संघट्ट होता है जिससे आपतित आवृत्ति की ही तरंगें उत्सर्जित होती है, या फिर अप्रत्यास्थ संघट्ट होता है, जिससे आपतित से अधिक या कम तरंग धैर्य एवं आवृत्ति की स्पेक्ट्रमी रेखाएं भी प्राप्त हो सकती है । अप्रतयास्थ संघट्ट से प्राप्त विकिरणों का प्रक्रम रमन प्रकीर्णन कहलाता है और इससे प्राप्त स्पेक्ट्रमी रेखाएं ‘रमन रेखाएं’ कहलाती हैं ।

Raman Effect in Hindi उपयोग

रमन प्रभाव रासायनिक यौगिकों की आंतरिक संरचना समझने के लिए महत्वपूर्ण है । रमन प्रभाव के बाद क्रिस्टल की आंतरिक रचना का भी पता लगाया गया । प्रकाश संकलन के लिए टेलिस्कोप का और रमन रेखाओं को संसूचक तक ले जाने के लिए ऑप्टिकल फाइबरों का उपयोग होता है, हानिकारक या रेडियोएक्टिव पदार्थों का सुरक्षित दूरी से अध्ययन किया जा सकता है ।

Raman Effect in Hindi Important Links

Join Telegram ChannelClick Here
Job AlertClick Here

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023