RPSC Programmer Vacancy 2024 आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

RPSC Programmer Vacancy 2024 आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 के लिए 216 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक भर सकते हैं । आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया एवं डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध करवा दिया है । अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें ।

RPSC Programmer Vacancy 2024

RPSC Programmer Vacancy 2024 Details

आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 का आयोजन कुल 2016 पदों के लिए किया जाएगा । इसमें सामान्य वर्ग के लिए 76 पद रखे गए हैं, अनुसूचित जाति के लिए 40 पद रखे गए हैं, अनुसूचित जनजाति के लिए 36 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 33 पद, एमबीसी के लिए 40 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 21 पद रखे गए है ।

RPSC Programmer Vacancy 2024 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameProgrammer
Vacancies216
Salary/Pay ScaleRs. 78800-209200/- (Level-12), Grade Pay Rs. 4800/-
Post CategoryRPSC Programmer Vacancy 2024
Form Apply Last Date01 March 2024
Official Websiterpsc.rajasthan.gov.in

RPSC Programmer Vacancy 2024 Age Limit

आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 में सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष तक रखी गई है । आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा के गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी । इस भर्ती के लिए महिला अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है । साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है ।

RPSC Programmer Vacancy 2024 Application Fees

आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 में सामान्य वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹600 रखा गया है । ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है । अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं ।

RPSC Programmer Vacancy 2024 Educational Qualification

  • B.E/B.Tech./M.Sc. in Information Techonology or Computer Science or Electronics and Communications or M.C.A. from a recognized University established by law in India or a qualification recognized as equivalent thereto by the government. or M.Tech. degree in information Techonology or Computer Science or Electronished by law in India or a Qualification recognized as equivalent thereto by the government OR M.B.A. (IT) from a University established by law in india or a qualification recognized as equivalent thereto by the Government.
  • Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthan Culture.

RPSC Programmer Vacancy 2024 Selection Process

आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के आधार पर किया जाएगा । इसमें दो पेपर आयोजित किए जाएंगे प्रत्येक पेपर 100 अंकों का होगा और प्रत्येक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा ।

How to Apply RPSC Programmer Vacancy 2024

  • सबसे पहले RPSC की ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करना है ।
  • इसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर किलक करना है ।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है ।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जनकारिया सही-सही भरनी है ।
  • फिर अपने आवश्यक डॉक्युमेंट्स और सिग्नेचर अपलोड करने है ।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है ।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का एक प्रिन्ट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है ।

RPSC Programmer Vacancy 2024 Important Links

Start RPSC Programmer Vacancy 2024 Form01 February 2024
Last Date Online Application Form01 March 2024
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Check All Latest Job AlertClick Here

RPSC Programmer Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रोसेस और डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है ।

RPSC Programmer Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है ?

आरपीएससी प्रोगामर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 मार्च 2024 है ।

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023