Cylinder Price in Rajasthan and 100 Unit Electricity Bill अप्रैल माह से शुरू राजस्थान में 1 अप्रैल से कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है । ₹500 में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा । 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी । महिलाओं का बसों में आधा किराया लगेगा । Cylinder Price in Rajasthan, 100 Unit Electricity Bill राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में कई महत्वपूर्ण घोषणा की थी । इनमें से बड़ी घोषणा 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल 2023 से 100 यूनिट बिजली हर माह फ्री मिलेगी, जबकि किसानों को 2000 यूनिट हर महीने नि:शुल्क बिजली मिलेगी ।
Cylinder Price in Rajasthan
राजस्थान में 1 अप्रेल 2023 से उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा । राजस्थान में बीपीएल और उज्वला गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा ।
Electricity Bill 100 Unit Free
Cylinder Price in Rajasthan and 100 Unit Electricity Bill राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल 100 यूनिट या इससे कम आ रहा है उन्हें अब बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा । 1 अप्रैल से 100 यूनिट तक का बिजली बिल माफ किया जाएगा । 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को पहले की भांति 300 यूनिट तक अनुदान राशि मिलेगी । किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी, इस योजना का फायदा घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को तब ही मिल पाएगा जब वह अपने बकाया बिल समय पर जमा करा देंगे ।
25 लाख तक का इलाज नि:शुल्क मिलेगा
राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ₹25 लाख तक का इलाज नि:शुल्क मिलेगा । इस योजना का फायदा बीपीएल और गरीब परिवारों के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) परिवारों को भी मिलेगा । राजस्थान सरकार ने बीपीएल एवं गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना चिरंजीवी योजना में बीमा कवर राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया है । योजना का लाभ लेने के लिए ₹850 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा ।
रोडवेज बसों में महिलाओं को 50% छूट
राजस्थान रोडवेज की साधारण श्रेणी की बसों में अब महिलाओं को 50% (आधा) किराए में छूट दी जाएगी । जबकि एक्सप्रेस डीलक्स बसों में महिला यात्रियों को 30% की छूट मिलेगी ।
Important Links
Latest job alert | Click Here |
Online free test series | Click Here |
Join Telegram channel | Click Here |