Cylinder Price in Rajasthan and 100 Unit Electricity Bill अप्रैल माह से शुरू

Cylinder Price in Rajasthan and 100 Unit Electricity Bill अप्रैल माह से शुरू राजस्थान में 1 अप्रैल से कई चीजों में बदलाव होने जा रहा है । ₹500 में एलपीजी सिलेंडर मिलेगा । 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी । महिलाओं का बसों में आधा किराया लगेगा । Cylinder Price in Rajasthan, 100 Unit Electricity Bill राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट घोषणा में कई महत्वपूर्ण घोषणा की थी । इनमें से बड़ी घोषणा 1 अप्रैल 2023 से शुरू हो रही है, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 1 अप्रैल 2023 से 100 यूनिट बिजली हर माह फ्री मिलेगी, जबकि किसानों को 2000 यूनिट हर महीने नि:शुल्क बिजली मिलेगी ।

Cylinder Price in Rajasthan and 100 Unit Electricity Bill

Cylinder Price in Rajasthan

राजस्थान में 1 अप्रेल 2023 से उज्जवला गैस कनेक्शन धारकों को ₹500 में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा । राजस्थान में बीपीएल और उज्वला गैस कनेक्शन उपभोक्ताओं को ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा ।

Electricity Bill 100 Unit Free

Cylinder Price in Rajasthan and 100 Unit Electricity Bill राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिल 100 यूनिट या इससे कम आ रहा है उन्हें अब बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा । 1 अप्रैल से 100 यूनिट तक का बिजली बिल माफ किया जाएगा । 100 यूनिट से ज्यादा उपयोग करने वाले सभी उपभोक्ताओं को पहले की भांति 300 यूनिट तक अनुदान राशि मिलेगी । किसानों को 2000 यूनिट तक बिजली नि:शुल्क मिलेगी, इस योजना का फायदा घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को तब ही मिल पाएगा जब वह अपने बकाया बिल समय पर जमा करा देंगे ।

25 लाख तक का इलाज नि:शुल्क मिलेगा

राजस्थान में 1 अप्रैल 2023 से चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ₹25 लाख तक का इलाज नि:शुल्क मिलेगा । इस योजना का फायदा बीपीएल और गरीब परिवारों के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) परिवारों को भी मिलेगा । राजस्थान सरकार ने बीपीएल एवं गरीब परिवारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना चिरंजीवी योजना में बीमा कवर राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया है । योजना का लाभ लेने के लिए ₹850 प्रति वर्ष प्रीमियम का भुगतान करना होगा ।

रोडवेज बसों में महिलाओं को 50% छूट

राजस्थान रोडवेज की साधारण श्रेणी की बसों में अब महिलाओं को 50% (आधा) किराए में छूट दी जाएगी । जबकि एक्सप्रेस डीलक्स बसों में महिला यात्रियों को 30% की छूट मिलेगी ।

Important Links

Latest job alertClick Here
Online free test seriesClick Here
Join Telegram channelClick Here

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023