Biparjoy Cyclone in Rajasthan Update राजस्थान में बिपरजॉय तूफान राजस्थान में बिपरजॉय तूफान की जालौर में एंट्री से जालौर जिले में बहुत नुकसान हो गया है । Biporjoy Cyclone Live Location Today, Biporjoy Cyclone Rajasthan नेशनल हाईवे 68 पर तूफानी हवाओं से पेट्रोल पंप को नुकसान तेज हवाओं के चलते पेट्रोल पंप का ढांचा बिखरा, सांचौर शहर में कहीं बिजली के पोल गिरे, क्षेत्र में कई जगह तेज तूफान के चलते गिरे पेड़ । बिपरजॉय तूफान से बचने के लिए कच्चे घरों व पेड़ के नीचे ना रुकें । इस तूफान के चलते पेड़, पोल के गिरने, टिनशेड के उखड़ने का खतरा रहेगा ।
Biparjoy Cyclone in Rajasthan
बिपरजॉय तूफान ने राजस्थान में बाड़मेर और जालौर के रास्ते प्रवेश कर लिया है । बिपरजॉय तूफान का असर राजस्थान में दो-तीन दिन रहने वाला है । राजस्थान में यह समुद्री तूफान 17 और 18 जून तक सक्रिय रहेगा । सबसे अधिक खतरा बाड़मेर, जालौर, जोधपुर, अजमेर पाली के आसपास जिलों पर रहेगा । इस दौरान तेज हवाएं और बारिश की संभावना है ।
Biparjoy Cyclone in Rajasthan Update
Biparjoy Cyclone in Rajasthan Update बिपरजॉय तूफान का असर सिरोही जिले में भी देखने को मिला है । सिरोही जिला मुख्यालय पर हो रही मूसलधार बारिश साथ ही जिले के रेवदर, शिवगंज, पिंडवाड़ा व आबूरोड उपखंड क्षेत्र में भी बारिश का दौर जारी है । तो माउंट आबू में भी हो रही है । तेज बारिश कई जगहों पर हुआ जलभराव, बारिश के कारण खुले मैदानों में भी नजर आ रहा है पानी ही पानी, सुबह 10:00 बजे से बारिश का दौर हुआ तेज, तेज बारिश के कारण आमजन भी घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं ।
Important Links
Join Telegram Channel | Click Here |
Home Page | Click Here |