RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha आरबीएससी कक्षा 9वीं शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा कक्षा 9वीं के लिए परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है । RBSE Class 9 Physical Education इन परीक्षाओं के लिए हमारे द्वारा यहां पर कक्षा 9वीं की चैप्टर वाइज बुक उपलब्ध करवाई गई है । साथ ही यहां पर हमारे द्वारा आरबीएससी कक्षा 9वीं शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा के महत्वपूर्ण प्रश्न भी नीचे दिए गए है ।
RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha लक्षय और उद्देश्य
शिक्षा का मुख्य उद्देश्य बालक के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करना है । व्यक्तित्व के दो आधार है प्रथम स्वस्थ्य एवं सुगठित शरीर द्वितीय स्वस्थ चिंतन व व्यवहार शारीरिक शिक्षा का क्षेत्र बड़ा व्यापक है । इसमें विविध प्रकार के कार्यक्रमों का समावेश है जिसमें भाग लेने पर बालक का शारीरिक ही नहीं अपितु उसका मानसिक, संवेगात्मक एवं सामाजिक विकास इस प्रकार से होता है, कि वह अपने भावी जीवन में अच्छे नागरिक की भांति समाज में जीवनयापन कर सके ।
RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha Book
RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha Chapter 1 | Click Here |
RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha Chapter 2 | Click Here |
RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha Book | Download Now |
RBSE Official Website | Click Here |
RBSE Class 9th Model Paper | Click Here |
RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha महत्व
आज के वैज्ञानिक युग में हम सभी विज्ञान के दास बन गए हैं । हमें प्रातः काल से लेकर रात्रि में सोने के समय तक बिजली, पंखा, हीटर, कुलर, बाइक, कार आदि की आवश्यकता पड़ती है । इन यंत्रों पर आश्रित रहकर ही हम सुख का अनुभव करते हैं । लेकिन यह सब यंत्र हमारे जीवन के लिए लाभकारी नहीं है । उनके उपयोग से हमारा प्रकृति से संबंध दूर होता जा रहा है । अरस्तू ने कहा था कि स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है । आज के शिक्षा शास्त्री भी इस कथन को मानते हैं ।
RBSE Class 9th Sharirik and Swasthay Shiksha Important Question
1 स्वस्थ शरीर से हमारा क्या तात्पर्य है । 2 शारीरिक शिक्षा के लक्ष्य और उद्देश्य बताइए । 3 किशोरावस्था की विशेषताएं लिखिए । 4 वृद्धि व विकास को प्रभावित करने वाले कारकों का वर्णन कीजिए । 5 व्यायाम की प्रथम सारणी के अंतर्गत छह व्यायामों में से किन्ही दो का वर्णन कीजिए । 6 हनुमान चाल से क्या अभिप्राय है इस व्यायाम की प्रक्रिया बताइए । इन सभी प्रश्न के हल कक्षा 9वीं की शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा की बुक में उपलब्ध है । ऊपर सारणी में शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा कक्षा 9वीं की बुक डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया है ।
व्यक्तित्व का आधार क्या है ?
व्यक्तित्व के दो आधार है प्रथम – स्वस्थ एवं सुगठित शरीर, द्वितीय – स्वस्थ चिन्तन व व्यवहार
कल्पना लोक में उड़ान किस अवस्था का सूचक है ?
कल्पना लोक में उड़ान किशोरावस्था का सूचक है ।
मुर्गा चाल शरीर के किस भाग का व्यायाम है ?
मुर्गा चाल व्यायाम से शरीर के सभी अंगों का व्यायाम हो जाता है ।
व्यायाम किसे कहते है ?
किसी क्रिया के करने में शारीरिक एवं मानसिक शक्ति के व्यय को ही व्यायाम कहते है ।
पादहस्तासन आसन के अभ्यास को अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
पादहस्तासन आसन के अभ्यास को उत्तानासन भी कहा जाता है ।
जीवनदायिनी गैस कौनसी है ?
जीवनदायिनी गैस ऑक्सीजन है ।
हमारी संस्कृति में जल पिलाने को कैसा कार्य समझा गया है ?
हमारी संस्कृति में जल पिलाने को पुण्य का कार्य समझा गया है ।
समस्त खेलों की जननी किसे कहा जाता है ?
समस्त खेलों की जननी जीमनास्टिक को कहा जाता है ।