Rajasthan ke Pramukh Tyohar राजस्थान के प्रमुख त्योहार

Rajasthan ke Pramukh Tyohar राजस्थान के प्रमुख त्योहार राजस्थान के त्योहार किस तिथि को आते ही इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी इस लेख में बताई गई । Festivals of Rajasthan, Most Fastival of Rajasthan, Rajasthan Pramukh Tyohar आप इस लेख को पढ़कर यह जान सकते है । की कोनसा त्योहार किस तिथि को आयोजित किया जाता है । यहां पर त्योहारों को सारणी के माध्यम से बताया गया है । ताकि आपको कम समय में आधिक व महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके ।

Rajasthan ke Pramukh Tyohar

Rajasthan ke Pramukh Tyohar कब कोनसा त्योहार आता है

हिन्दू महीने का प्रारंभ पखवाड़ा कृष्ण पक्ष एवं अंतिम पखवाड़ा शुक्ल पक्ष कहलाता है ।

त्योहारतिथित्योहारतिथि
तिल चौथमाघ कृष्ण चतुर्थीबसंत पंचमीमाघ शुक्ला पंचमी
महाशिवरात्रिफाल्गुन कृष्णा चतुर्दशीहोलीफाल्गुन पूर्णिमा
घुड़लाचैत्र कृष्णा अष्टमीशीतलाष्टमीचैत्र कृष्णा अष्टमी
नवसंवत्सरचैत्र शुक्ला प्रतिपदाअरुंधती व्रतचैत्र शुक्ला प्रतिपदा
गणगौरचैत्र शुक्ला तृतीयाअशोकाष्टमीचैत्र शुक्ला अष्टमी
रामनवमीचैत्र शुक्ला नवमीहनुमान जयंतीचैत्र पूर्णिमा
आखातीज/अक्षया तृतीयावैशाख शुक्ला तृतीयापीपल पूर्णिमावैशाख पूर्णिमा (बुद्ध पूर्णिमा)
देवशयनी एकादशीआषाढ़ पूर्णिमागुरु पूर्णिमाआषाढ़ पूर्णिमा
हरियाली अमावसश्रावण अमावस्याश्रावणी तीज/छोटी तीजश्रावण शुक्ला तृतीया
नाग पंचमीश्रावण शुक्ला पंचमीरक्षा बंधनश्रावण पूर्णिमा

Rajasthan ke Pramukh Tyohar News

त्योहारतिथित्योहारतिथि
बड़ी तीज/सतुड़ी तीज/कजली तीजभाद्रपद कृष्णा तृतीयाहल षष्ठीभाद्रपद कृष्णा षष्ठी
ऊब छठभाद्रपद कृष्णा षष्ठीकृष्णा जन्माष्टमीभाद्रपद कृष्णा अष्टमी
गोगा नवमीभाद्रपद कृष्णा नवमीबछबारसभाद्रपद कृष्णा द्वादशी
हरितालिका तीजभाद्रपद शुक्ला तृतीयाचतरा चौथ/गणेश चतुर्थीभाद्रपद शुक्ला चतुर्थी
ऋषि पंचमीभाद्रपद शुक्ला पंचमीराधाष्टमीभाद्रपद शुक्ला अष्टमी
जलझूलनी एकादशी/देवझूलनी एकादशीभाद्रपद शुक्ला एकादशीअनंत चतुर्दशीभाद्रपद शुक्ला चतुर्दशी
दुर्गाष्टमीआश्विन शुक्ला अष्टमीदशहराआश्विन शुक्ला दशमी
शरद पूर्णिमाआश्विन पूर्णिमाकरवा चौथकार्तिक कृष्णा चतुर्थी
धनतेरसकार्तिक कृष्णा त्रयोदशीरूप चतुर्दशीकार्तिक कृष्णा चतुर्दशी
दीपावलीकार्तिक अमावस्यागोवर्धन पूजा व अन्नकूटकार्तिक शुक्ला प्रतिपदा
भैयादूजकार्तिक शुक्ला द्वितीयाआंवला नवमीअक्षय नवमी, कार्तिक शुक्ला नवमी
देवउठनी ग्यारसकार्तिक शुक्ला एकादशीअहोई अष्टमीकर्तिक कृष्णा अष्टमी

Rajasthan ke Pramukh Tyohar Important Links

Rajasthan ke Pramukh Tyohar यहां पर हमारे द्वारा राजस्थान के प्रमुख त्योहारों के बारे में बताया गया है । राजस्थान में त्योहारों का बहुत महत्व है । राजस्थान के बहुत से त्योहार पूरे विश्व में प्रसिद्ध है । राजस्थान के लगभग सभी त्योहार विक्रम संवत् पंचाग के अनुसार मनाए जाते है । विक्रम संवत् का प्रारंभ चैत्र मास से होता है । तथा विक्रम संवत् का अंतिम महिना फाल्गुन है ।

Rajasthan ke RopwayClick Here
Rajasthan Ke Panch PeerClick Here
Rajkhabar.inClick Here

राजस्थान में सींजारा का पर्व मनाने की परम्परा कब है ?

राजस्थान में सींजारा का पर्व श्रावण तीज के एक दिन पहले मनाया जाता है ।

राजस्थान में कजली तीज की भव्य सवारी कहां निकलती है ?

राजस्थान में कजली तीज की भव्य सवारी बूंदी में निकलती है ।

शेखावाटी क्षेत्र में ऊब छठ को कहा जाता है ?

शेखावाटी क्षेत्र में ऊब छठ को चाना छठ कहा जाता है ।

ऋषि पंचमी का त्योहार कब मनाया जाता है ?

ऋषि पंचमी का त्योहार भाद्रपद शुक्ल पंचमी को मनाया जाता है ।

किस दिन मौन व्रत करने की परम्परा है ?

माघ अमावस्या को मौन व्रत करने की परम्परा है ।

राजस्थानी त्योहारों में सर्वाधिक गीतों वाला त्योहार कौनसा है ?

राजस्थानी त्योहारों में सर्वाधिक गीतों वाला त्योहार गणगौर का त्योहार है ।

भारत का राष्ट्रीय पंचाग किस संवत् पर आधारित है ?

भारत का राष्ट्रीय पंचाग शक संवत् पर आधारित है ।

गणगौर त्योहार कितने दिनों तक मनाया जाता है ?

गणगौर त्योहार 18 दिन तक मनाया जाता है ।

नारायणी माता का मेला कब भरता है ?

नारायणी माता का मेला बैशाख शुक्ला एकादशी को भरता है ।

राजस्थान का सबसे बड़ा मेला कौनसा है ?

राजस्थान का सबसे बड़ा मेला पुष्कर मेला है ।

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023