Free Online Rajasthan GK Mock Test 2 in Hindi, Rajasthan GK Test Series सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं RPSC, REET, Rajasthan Police, CTET, PTET, Patwari, Rajasthan SI, Gramsevak, LDC, BSTC इत्यादि के लिए राजस्थान से संबंधित महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के प्रश्न। राजस्थान से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्न उत्तर के साथ पढे यहॉ ।
Free Online Rajasthan GK Mock Test 2 in Hindi
राजस्थान सामान्य ज्ञान से राजस्थान के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं । इसलिए सभी अभ्यर्थियों के लिए Rajasthan GK Mock Test सीरीज महत्वपूर्ण है । इस राजस्थान सामान्य ज्ञान के मॉक टेस्ट में सामान्य ज्ञान के 15 प्रश्न पूछे गए हैं, राजस्थानी इतिहास, भूगोल, संस्कृति, नदियों, झीलों, और देवी-देवताओं और ऐतिहासिक व्यक्तियों पर आधारित है । सरकारी नौकरी के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए हिंदी में प्रतियोगिता आधारित Rajasthan GK Quiz मददगार है ।
Free Online Rajasthan GK Mock Test 2
आप यहां से टेस्ट दे सकते हैं, राजस्थान की सामान्य ज्ञान परीक्षा का अभ्यास करें । बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी है । हिंदी में ऑनलाइन मॉक टेस्ट हिंदी भाषी छात्रों के लिए सहायक है । Give Test Now
Free Online Rajasthan GK Mock Test
Rajasthan GK Mock Test in Hindi जिसमें राजस्थान का इतिहास, भूगोल, कला और संस्कृति, खेल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है यहां पर बताएं टेस्ट राजस्थान की सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए कारगर है । Mock Test / Quiz Test छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षा के पैटर्न को समझने में मदद करता है ।
Free Rajasthan gk mcq in Hindi राजस्थान जीके के कुछ इंपोर्टेंट क्वेश्चन को टेस्ट में दर्शाया गया है यहां पर आप अपनी तैयारी की जांच कर सकते हैं । जिससे आपकी सभी विषय पर पकड़ मजबूत होगी और आपके अंदर एक नया विश्वास आएगा ।
Free Online Rajasthan GK Mock Test 2 – Important Links
Rajasthan GK Mock Test | Click Here |
Rajasthan GK Mock Test 1 | Click Here |
General Science Mock Test | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
मैग्जीन किला कहां स्थित है ?
मैग्जीन किला अजमेर में स्थित है ।
राजस्थान में किस लोक देवता को लक्ष्मण जी का अवतार माना जाता है ?
राजस्थान में लोक देवता पाबूजी को लक्ष्मण जी का अवतार माना जाता है ।
राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता थे ?
राजस्थान में सर्वोदयी आंदोलन के प्रणेता सिद्धराज ढड्ढा थे ।
गोगाजी का जन्म स्थल ददरेवा राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
गोगाजी का जन्म स्थल ददरेवा राजस्थान के चुरू जिले में स्थित है ।
राजस्थान का 32 वाँ जिला करौली कब अस्तित्व में आया ?
राजस्थान का 32 वाँ जिला करौली 19 जुलाई 1997 को अस्तित्व में आया ।
जसनाथी सम्प्रदाय की प्रधान गद्दी कहां है ?
जसनाथी संप्रदाय की प्रधान गद्दी कतरियासर – बीकानेर में है ।
दिवेर के युद्ध को मेवाड़ का मैराथन किसने कहा था ?
दिवेर के युद्ध को मेवाड़ का मैराथन कर्नल टॉड ने कहा था ।