Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम योजना का नोटिफिकेशन जारी Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana 2022, Mukhyamantri Work From Home Yojana 2022, CM Work From Home Yojana 2022, Rajasthan CM Work From Home Yojana 2022, मुख्यमंत्री work-from-home योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । यह नोटिफिकेशन निदेशालय महिला अधिकारिता झालाना संस्थानिक क्षेत्र जयपुर की ओर से जारी किया गया है ।
रोजगार एवं आजीविका के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को बढ़ाने, महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए वर्क फ्रॉम होम-जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाए जाने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 43 – ऐसी महिलाएं जो work-from-home कर अपने परिवार की आजीविका में योगदान दे सकती है, उनके लिए Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana प्रारंभ करना प्रस्तावित है । आगामी वर्ष 20 हजार महिलाओं को इस योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जाना प्रस्तावित है । इस पर लगभग 100 करोड रुपए व्यय होगा Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana प्रारंभ करने की घोषणा की गई है । अधिक जानकारी के लिए ऑफिसर नोटिफिकेशन का अध्ययन करें ।
Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 के उद्देश्य
- महिलाओं को उनकी अभिरुचि एवं क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क से जोड़ना ।
- तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनको राजकीय विभागों, स्वायत्तशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों एवं निजी क्षेत्र में वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के अवसर प्रदान करना ।
Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 हेतु पात्रता
- राजस्थान में निवास करती हो ।
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष हो । (आवेदन की तिथि को)
Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 प्राथमिकता
Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 मुख्यमंत्री work-from-home योजना 2022 में निम्नलिखित श्रेणी की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- विधवा ।
- परित्यक्ता / तलाकशुदा ।
- दिव्यांग ।
- हिंसा से पीड़ित महिला ।
Mukhyamantri Work From Home-Job Work Yojana 2022 Guidlines
- निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा DOiT&C के माध्यम से पोर्टल तैयार करवाया जाएगा तथा पोर्टल पर वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के अवसर उपलब्ध करवाने वाले नियोजनकर्ताओं को इससे जोड़ा जाएगा । तदनुसार इच्छुक महिलाओं का पंजीकरण करवाया जाएगा ।
- योजना के क्रियान्वयन हेतु निदेशालय महिला अधिकारिता में योजना क्रियान्वयन इकाई का गठन किया जाएगा । जिसके द्वारा निम्नानुसार कार्य किए जाएंगे ।
- विभाग द्वारा प्रदत्त लक्ष्यों के अनुरूप महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क से जोड़ना ।
- तकनीकी / कौशल एवं अन्य किसी क्षेत्र में दक्ष महिलाओं को जो वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क करने की इच्छुक है उनके अधिकाधिक आवेदन आमंत्रण हेतु प्रयास करना ।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण तथा रिपोर्ट जनरेशन ।
- सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के नियोजकों से संपर्क एवं समन्वय कर उनके यहां उपलब्ध वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क के अवसरों की पहचान करना तथा महिलाओं को इससे जोड़ना ।
- योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आय आईईसी सामग्री तैयार करना ।
- योजना से औद्योगिक संस्थाओं को जोड़ने तथा उनके संवेदीकरण हेतु कार्यशाला, सेमिनार इत्यादि का आयोजन ।
- योजना के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम – जॉब वर्क से लाभान्वित महिला की समय-समय पर ट्रेकिंग, मॉनिटरिंग कर विभाग को रिपोर्ट करना ।
- पोर्टल पर प्राप्त डाटा का विश्लेषण करते हुए विभाग को नवाचार संबंधी सुझाव देना ।
Important Links
Mukhyamantri Work From Home – Job Work Yojana 2022 | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |