Rajasthan Current Affairs November 2022 राजस्थान करेंट अफेयर्स नवंबर 2022 इस पोस्ट में आप राजस्थान नवम्बर 2022 करेंट अफेयर्स के प्रश्न उत्तर पढ़ सकते हैं, साथ ही अपनी नोटबुक में लिख भी सकते हैं । Rajasthan Current Affairs November 2022, Current Affairs November 2022, November 2022 Current Affairs pdf, Monthly Current Affairs 2022, Latest Current Affairs 2022, November Current Affairs 2022, Current Affairs Questions and Answers 2022, Current Affairs 2022 in Hindi, Current Affairs in Hindi 2022 करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है । करेंट अफेयर्स november 2022 के प्रश्न उत्तर इस पोस्ट में दिए गए है । वेबसाइट rajupdates.in पर नवीनतम करेंट अफेयर्स उपलब्ध होने लग गई है । इस वेबसाइट पर अब प्रत्येक महीने के करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्नोत्तर उपलब्ध होगें ।
Rajasthan Current Affairs Dec. 2022 | Click Here |
Rajasthan GK Test Series | Click Here |
Hindi Vayakaran Test Series | Click Here |
Manovigyan Test Series | Click Here |
Rajasthan Current Affairs November 2022
Current Affairs November 2022 प्रतियोगी परीक्षाओं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में करेंट अफेयर्स / समसामयिकी एक बड़ी भूमिका निभाता है । इसलिए हम आपके लिए नवम्बर 2022 करेंट अफेयर्स के प्रश्नोत्तर यहां उपलब्ध करवा रहे हैं । जिन्हें आप पढ़ भी सकते और साथ में अपनी नोटबुक में लिख भी सकते हैं । Current Affairs Questions and Answers से आपको प्रतियोगी परीक्षा पास करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी ।
- पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया है – प्रो॰ रमेश आरोड़ा, जयपुर
- राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन कब किया जाएगा – 11-23 मार्च 2023, जोधपुर
- विश्व की सबसे ऊची शिव प्रतिमा (विश्वासस्वरुपम) के मूर्तिकार कोन है – नरेश कुमावत
- G-20 देशों के प्रतिनिधियों का सम्मेलन राजस्थान में कहा आयोजित होगा – 2-3 फरवरी 2023 जोधपुर
- राजस्थान की किस GI-Tag प्राप्त वस्तु को IPO लॉन्च किया जा रहा है – बिकनेरी भुजिया
- 32 वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव कब से आयोजित होगा – 6 से 15 जनवरी 2023 जोधपुर
Rajasthan Current Affairs November 2022
- जयपुर बुकमार्क के 9वें संस्करण का आयोजन कब किया जाएगा – 19-23 जनवरी 2023
- अनुराग कला केंद्र बीकानेर की ओर से निर्मोही नाट्य सम्मान 2022 से किसे सम्मानित किया गया -रमेश बोहरा
- दुनिया में अपनी तरह का अनूठा सिटी पार्क (ओकसीजोन) कहा बनाया जा रहा है – कोटा
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का संचालन किस विभाग द्वारा किया जा रहा है – ऊर्जा विभाग
- राजस्थान में शेखावाटी क्षेत्र के किस जिले में लेर्प्ड सफारी शुरू होगी – झुंझुनू
- राजस्थान की पहली एसी जिला परिषद कोनसी है जहां पर विडियों कान्फ्रेंसिग के द्वारा जनसुनवाई हुई – अजमेर, जनसुनवाई 09 नवम्बर 2022
Rajasthan Current Affairs November 2022
- राजस्थान की पहली महिला कोन है जिनहोने हाल ही में आयरनमेन ट्राइथलॉन को पूरा किया है – डॉ॰ नेहा गुप्ता, जयपुर
- राजस्थान से किसे राष्ट्रीय पर्यट्न जीवन गोरव सम्मान -2022 से नवाजा गया है – डॉ मदनलाल जागिड़, जोधपुर
- दिव्याग्ज्न सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर राजस्थान के किस जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा – अलवर
- हाल ही में 18 नवम्बर 2022 को जयपुर का कोनसा स्थापना दिवस मनाया गया है – 295वां
- उदयपुर में सड़क दुर्गटनाओ दर मे कमी लाने हेतु कोनसा अभियान शुरू किया गया है – सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान
Rajasthan Current Affairs November 2022 Important Links
Online Free Test Series | Click Here |
Job Alert | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
राजस्थान के किस जिले में ढोला मारू टूरिज़म काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा ?
राजस्थान के जैसलमेर जिले में ढोला मारू टूरिज़म काम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा ।
राजस्थान के किस पोर्टल को ई-गवर्नेंस श्रेणी में 2022 का स्कॉच गोल्ड अवार्ड दिया गया ?
राजस्थान के जनकल्याण पोर्टल को ई-गवर्नेंस श्रेणी में 2022 का स्कॉच गोल्ड अवार्ड दिया गया ।
मावजी महाराज का म्यूजियम किस जिले में बनाया जाएगा ?
मावजी महाराज का म्यूजियम किस डुंगरपुर में बनाया जाएगा ।
राजस्थान के किस पशुपालक को गोपाल रत्न पुरस्कार -2022 से सम्मानित किया गया है ?
राजस्थान के हरी सिंह गोदारा पशुपालक को गोपाल रत्न पुरस्कार -2022 से सम्मानित किया गया है
हाल ही में राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी, जयपुर का कोनसा स्थापना दिवस मनाया गया ?
हाल ही में राजस्थान ब्रज भाषा अकादमी, जयपुर का 38वाँ स्थापना दिवस मनाया गया ।