Rajasthan Tourism Policy राजस्थान पर्यटन नीति

Rajasthan Tourism Policy राजस्थान पर्यटन नीति इस पोस्ट में राजस्थान की पर्यटन नीति से संबंधित जानकारी दी गई है । आप इस पोस्ट के माध्यम से राजस्थान की पर्यटन नीतियों के बारे में जान सकते हैं । Rajasthan ki Pratham Paryatan Niti, Rajasthan Mein Pratham Paryatan Niti, Rajasthan ki Paryatan Niti 2020, Rajasthan ki Pratham Niti, Rajasthan Tourism Policy 2020 राजस्थान पर्यटन की टैगलाइन – ‘भारत का अतुल्य राज्य’ है । राजस्थान पर्यटन का स्लोगन – ‘पधारो म्हारे देश’ । राजस्थान में 1956 में पर्यटन विभाग की स्थापना की गई । राजस्थान में 1989 में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया ।

Rajasthan Tourism Policy
Rajasthan Bhu NakshaClick Here
Rajasthan Bijli Bill CheckClick Here
Rajasthan GK Test SeriesClick Here
Hindi Vyakaran Test SeriesClick Here

Rajasthan Tourism Policy (पर्यटन नीतियाँ)

राजस्थान सरकार ने वर्ष 2001 में ‘राजीव गांधी पर्यटन विकास मिशन’ प्रारंभ किया । राजीव गांधी पर्यटन विकास मिशन से राज्य में पर्यटन विकास के एक नए युग का प्रारंभ हुआ । राजस्थान द्वारा वर्ष 2001 में ‘राजस्थान पर्यटन नीति’ की घोषणा की गई । राजस्थान इस प्रकार की नीति की घोषणा करने वाला प्रथम राज्य था । यह नीति राज्य में पर्यटन उद्योग में निवेश आकर्षित करने एवं देसी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ाने में एक दिशा निर्देशक साबित हुई एवं तत्पश्चात इसने होटल नीति-2006 एवं राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2007 एवं राजस्थान पर्यटन इकाई नीति-2015 (RTUP-2015) बनाने का मार्ग प्रशस्त किया । इन नीतिगत नवाचारों के फलस्वरूप राज्य में देशी-विदेशी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है ।

Rajasthan Tourism Policy (पर्यटन विभाग)

राजस्थान में 1956 में पर्यटन विभाग की स्थापना की गई । पर्यटन विभाग के अधीन निम्नलिखित चार संस्थाएं स्थापित की गई ।

  1. राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
    • मुख्यालय – जयपुर
    • स्थापना – 1 अप्रैल 1979
    • पर्यटकों को आवास, यातायात की सुविधा हेतु ।
  2. राजस्थान राज्य होटल निगम लिमिटेड
    • स्थापना – 1965 में
  3. राज्य राज्य स्तरीय मेला प्राधिकरण
    • अध्यक्ष – पर्यटन मंत्री
    • इसके द्वारा 42 राज्य स्तरीय मेलों का आयोजन किया जा रहा है ।
  4. राजस्थान पर्यटन और यात्रा प्रबंधन संस्थान
    • स्थापना – 1996
    • कार्यालय – उदयपुर

Rajasthan Tourism Policy 2020 उद्देश्य

राजस्थान पर्यटन नीति 2020 जारी होने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि अथवा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गई अवधि अथवा अन्य नीति से प्रस्तावित किए जाने तक, जो भी पहले हो तक प्रभावित रहेगी ।

  • वर्तमान पर्यटन उत्पादन को विविधतापूर्ण बनाना ।
  • राजस्थान को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में अग्रणी पर्यटन ब्रांड के रूप में बढ़ावा देना ।
  • विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित कम प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए नवीन पर्यटन उत्पाद एवं सेवाएं उपलब्ध कराना ।
  • पर्यटन स्थलों तक सड़क, रेल व हवाई संपर्क को बेहतर बनाना ।
  • पर्यटन आवास सुविधाओं के बुनियादी ढांचे का विस्तार ।
  • पर्यटन उत्पादों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार एवं विपणन करना ।
  • पर्यटन संबंधित कौशल विकास को सुगम कर लाभजनक स्वरोजगार को सृजित करना ।
  • प्रभावी अन्तर्विभागीय समन्वय को प्रोत्साहित करने हेतु उपयुक्त तंत्र स्थापित करना ।
  • राज्य में निजी क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक कदम उठाना ।
  • पर्यटकों, विशेषकर महिला पर्यटकों के लिए, एक सुरक्षित एवं निरापद वातावरण उपलब्ध कराना एवं पर्यटक शिकायत निराकरण व्यवस्थाओं को सुधारना ।
  • पर्यटन इकाइयों की स्थापना के लिए अनुमति प्रदान करने हेतु पर्यटन विभाग को उपयुक्त प्रशासनिक संरचना से सशक्त करना ।
  • बेहतर नीति निर्माण एवं पूर्वानुमान हेतु बाजार अनुसंधान एवं सांख्यिकी ग्रिड डवलपमेंट फ्रेमवर्क को विकसित करना ।

Important Links

Ropeway in RajasthanClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Online Free Test SeriesClick Here

राजस्थान में प्रथम पर्यटन नीति किस वर्ष घोषित की गई ?

राजस्थान में प्रथम पर्यटन नीति 2001 में घोषित की गई ।

राजस्थान सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा किस वर्ष दिया गया ?

राजस्थान सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा वर्ष 1989 में दिया गया ।

Leave a Reply

RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर Best 5G Mobile Phone October 2023