Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2024 VDO Syllabus राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न
Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2024 VDO Syllabus राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न Gram Sevak Syllabus 2024, Rajasthan VDO Syllabus 2024, VDO Syllabus 2024, Rajasthan Gram Sevak Syllabus and Exam Pattern राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित करवाई जाने वाले ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम और परीक्षा स्कीम की विस्तृत जानकारी इस लेख के माध्यम से बताई गई है । अभ्यर्थी इस लेख को अंत तक पढ़कर राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा स्कीम एवं पाठ्यक्रम की जांच कर सकते हैं ।
Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2024 Overview
Recruitment Organization
Rajasthan Staff Selection Board, Jaipur
Post Name
Gram Sevak (VDO)
Job Location
Rajasthan
Post Category
Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2024
Salary/Pay Scale
Pay Matrix Level
Official Website
rsmssb.rajasthan.gov.in
Rajasthan Gram Sevak Main Exam Pattern
सभी प्रश्न बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ आधारित होंगे ।
सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे ।
प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 भाग नेगेटिव मार्किंग की जाएगी ।
प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 3:00 घण्टे का समय दिया जाएगा ।
विषय
प्रश्न
अंक
भाषा ज्ञान (सामान्य हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी)
50
50
गणित
40
40
सामान्य ज्ञान
20
20
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन
30
30
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन
30
30
इतिहास और संस्कृति
30
30
कुल
200
200
Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2024-भाषा ज्ञान (50 अंक)
सामान्य हिन्दी (अंक )
संधि एवं संधि विच्छेद, समास
उपसर्ग, प्रत्यय
पर्यायवाची तथा विलोम शब्द, शब्द युग्म का अर्थभेद,
एक वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
शब्द-शुद्धि, वाक्य शुद्धि
मुहावरे, लोकोक्तियाँ, पारिभाषिक शब्दावली ।
सामान्य अंग्रेजी (अंक )
Question Based on Grammer (Sr. Secondary exam Level)
Question (Multipurpose Choice) based on Paragraph.
गणित (अंक 40)
दशमलव एवं भिन्न, प्रतिशत,
अनुपात एवं समानुपात, औसत, ब्याज
लाभ, हानी, छूट, परिमिति
समय एवं दूरी, अनुपात एवं साझा,
किश्तों में भुगतान, चक्रवृद्धि ब्याज
वृद्धि एवं हास दर, बहुपद के गुणन खंड,
बहुपदों के महत्तम समापवर्तक एवं लधुत्तम समापवर्त्य
दो चरों वाले रैखिक समीकरण, केंद्रीय प्रवृति के माप
माध्य विचलन, चतुर्भुज, वृत, चाप और उसके द्वारा अंतरित कोण
ज्यामितीय रचनाएं ।
सामान्य ज्ञान (अंक 20)
सम सामायिक घटनायें (अंक-10)
अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर प्रमुख सम सामयिक मुद्दे एवं घटनायें
उनसे संबंधित संगठन, संस्थाएं एवं व्यक्तित्व ।
सामान्य विज्ञान (अंक-10)
सामान्य विज्ञान के वे प्रश्न जो दिन-प्रतिदिन के अनुभवों और विश्लेषणों पर आधारित हों और जिनसे विज्ञान की समझ और परख होती हो ।
इन प्रश्नों में एसे प्रश्न भी शामिल होंगें जिसमें परीक्षार्थी की इलेक्ट्रॉनिक्स, दूर-संचार, सेटेलाइट और उसी प्रकार के दूसरे मुद्दों पर ज्ञान की परख की जा सके ।
भूगोल और प्राकृतिक संसाधन (अंक 30)
संसार के व्यापक भौगोलिक क्षेत्र, महत्वपूर्ण स्थान, नदियां, पहाड़, महाद्वीप
भारत का पर्यावरण व वन्य जीवन, पारिस्थितिकी (ईकोलॉजी)
राजस्थान का भौगोलिक परिदृश्य-मौसम, वनस्पति, मिट्टी के प्रकार, भौगोलिक क्षेत्र, मानव संसाधन,
जनसंख्या की समस्यायें, बेरोजगारी, गरीबी,
अकाल व सुखा, बढ़ता हुआ रेगिस्तान, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन-खनिज व खान,
वन, भूमि, पानी, पशु संपदा, वन्य जीवन एवं वन संरक्षण,
ऊर्जा समस्यायें, ऊर्जा के परंपरागत एवं गैर परंपरागत स्त्रोत ।
राजस्थान के संदर्भ में कृषि व आर्थिक संसाधन (अंक 30)
राजस्थान की खाद्य व व्यावसायिक फसलें, कृषि आधारित उद्योग
वृहद सिंचाई एवं नदी घाटी परियोजनाएं, बंजड़ भूमि व सुखा क्षेत्र विकास परियोजनाएं,
इंदिरा गंदी नहर परियोजना, उद्योगों का विकास व उनका स्थान,
कच्ची सामग्री पर आधारित उद्योग, खनिज आधारित उद्योग,
लघु एवं ग्रामोद्योग, निर्यात सामग्री, राजस्थानी हस्तकला,
आदिवासी और उनकी अर्थ व्यवस्था, विभिन्न आर्थिक योजनायें,
विकास संस्थाएं, सहकारी आंदोलन, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थाएं,
संविधान के 73वें संशोधन के अनुरूप पंचायती राज संस्थाओं की भूमिका ।
इतिहास और संस्कृति (अंक 30)
Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2024 VDO Syllabus भारतीय राजनैतिक व सांस्कृतिक इतिहास के लेडमार्क, मुख्य स्मारक व साहित्यिक कार्य, पूर्णजागरण, राष्ट्रीय एकता व स्वतंत्रता के लिए संघर्ष । तथा राजस्थान के इतिहास व संस्कृति विशेष के संदर्भ में –
सामाजिक आर्थिक जीवन व संगठन, मध्यकालीन पृष्ठभूमि
स्वतंत्रता आंदोलन व राजनैतिक जाग्रति
राजनैतिक एकता, हस्तकला
बोलियों व साहित्य
संगीत, नृत्य व नाट्य
धार्मिक विश्वास, लोक परंपरा, कवि, सन्त, वीर पुरुष, लोक देवियाँ व लोक देवता
मेले व त्योहार, रीति रिवाज, पोषाक, आभूषण, विशेषतया आदिवासी व जनजाति के संदर्भ में ।
Rajasthan Gram Sevak Main Exam Syllabus 2024 Important Links