Rajasthan Lado Protsahan Yojana राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना

Rajasthan Lado Protsahan Yojana राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना महिला एवं बाल विकास आयुक्तालय, महिला अधिकारीता द्वारा लाड़ो प्रोत्साहन योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष तक पूरे सात किस्तों में 1.50 लाख रुपए देगी । 1 अगस्त 2024 और इसके बाद जन्मी बालिकाओं के लिए यह योजना लागू है ।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना को संपूर्ण राजस्थान में 01 अगस्त 2024 से लागू कर दिया है । लाडो प्रोत्साहन योजना में एक लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए कर दिया गया है । राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ो प्रोत्साहन योजना से बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहन और उनके विकास में आर्थिक सहयोग करना है ।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana का उद्देश्य

  • राजस्थान में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का समग्र विकास सुनिश्चित करना ।
  • बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षण एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंक-भेद को रोकना और बालिकाओं का बेहतर शिक्षण एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करना ।
  • बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और घटते शिशु लिंगानुपात को सुधारना है ।
  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है ।
  • बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करना है ।
  • बालिकाओं की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करना एवं बाल विवाह में कमी लाना है ।

लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

राजकीय चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली बालिका ही इसके लिए पात्र होगी । इसके साथ ही प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए ।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana

प्रथम किस्त – पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म लेने पर प्रथम किस्त 2500 रुपए दिए जाएगी । द्वितीय किस्त – बालिका की आयु एक वर्ष पूरी होने और समस्त टीकाकरण होने पर ₹2500 की राशि दी जाएगी । तृतीय किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000 की राशि मिलेगी । चौथी किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000 की राशि दी जाएगी ।

पांचवी किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹11000 की राशि दी जाएगी । छठी किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹25000 की राशि मिलेगी । सातवीं किस्त – सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी ।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana का लाभ

  • बालिका के जन्म पर 1.50 लाख रुपए की राशि का संकल्प पत्र दिया जाएगा ।
  • इस राशि का भुगतान 7 किस्तों के रूप में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा ।
  • बालिका के वयस्क होने तक पहली 6 किस्तें बालिका के माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में दी जाएगी और 7वीं किस्त बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरण की जाएगी ।
  • राजश्री योजनाओं को लाडो परेशान योजना में समाहित किया जाएगा और राजश्री योजना की आगामी किस्तों का लाभ पात्रता अनुसार लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलेगा ।

Rajasthan Lado Protsahan Yojana आवेदन प्रक्रिया

लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है । राजकीय चिकित्सा संस्थान एवं अधिस्वीकृत निजी संस्थान में जन्म लेने पर बालिका का वहीं पर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है । आप आंगनबाड़ी सहायिका की सहायता से भी आवेदन कर सकते हैं । इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । अभ्यर्थी के पास राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, जनाधार होना चाहिए । इनका चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संधारण किया जाएगा एवं पीसीटीएस पोर्टल पर विवरण दर्ज किया जाएगा ।

लाडो प्रोत्साहन योजना नोटिफिकेशनClick Here
एकल / द्वि पुत्री योजनाClick Here
Home PageClick Here

Leave a Reply

RPSC RAS Admit Card 2025 आरएएस एडमिट कार्ड जारी RBSE 8th Class Time Table 2024 राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा समय सारणी CTET Admit Card 2024 सीटेट एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें Rajasthan GNM Admission 2023 जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म RBSE Class 8th Model Paper PDF आरबीएसई कक्षा 8वीं के मॉडल पेपर