Rajasthan Lado Protsahan Yojana राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना महिला एवं बाल विकास आयुक्तालय, महिला अधिकारीता द्वारा लाड़ो प्रोत्साहन योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष तक पूरे सात किस्तों में 1.50 लाख रुपए देगी । 1 अगस्त 2024 और इसके बाद जन्मी बालिकाओं के लिए यह योजना लागू है ।

राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना को संपूर्ण राजस्थान में 01 अगस्त 2024 से लागू कर दिया है । लाडो प्रोत्साहन योजना में एक लाख रुपए की राशि को बढ़ाकर 1.50 लाख रुपए कर दिया गया है । राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ो प्रोत्साहन योजना से बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहन और उनके विकास में आर्थिक सहयोग करना है ।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana का उद्देश्य
- राजस्थान में बालिका के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच एवं बालिका का समग्र विकास सुनिश्चित करना ।
- बालिकाओं के पालन-पोषण, शिक्षण एवं स्वास्थ्य के मामले में होने वाले लिंक-भेद को रोकना और बालिकाओं का बेहतर शिक्षण एवं स्वास्थ्य सुनिश्चित करना ।
- बालिका शिशु मृत्यु दर में कमी लाना और घटते शिशु लिंगानुपात को सुधारना है ।
- संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देकर मातृ मृत्यु दर में कमी लाना है ।
- बालिकाओं का विद्यालयों में नामांकन एवं ठहराव सुनिश्चित करना है ।
- बालिकाओं की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करना एवं बाल विवाह में कमी लाना है ।
लाडो प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
राजकीय चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना के लिए अधिस्वीकृत निजी चिकित्सा संस्थान में जन्म लेने वाली बालिका ही इसके लिए पात्र होगी । इसके साथ ही प्रसूता राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए ।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana
प्रथम किस्त – पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म लेने पर प्रथम किस्त 2500 रुपए दिए जाएगी । द्वितीय किस्त – बालिका की आयु एक वर्ष पूरी होने और समस्त टीकाकरण होने पर ₹2500 की राशि दी जाएगी । तृतीय किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹4000 की राशि मिलेगी । चौथी किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर ₹5000 की राशि दी जाएगी ।
पांचवी किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹11000 की राशि दी जाएगी । छठी किस्त – राजकीय विद्यालय या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय में बालिका के 12वीं कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹25000 की राशि मिलेगी । सातवीं किस्त – सरकार से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने एवं 21 वर्ष की आयु पूरी करने पर एक लाख रुपए की राशि दी जाएगी ।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana का लाभ
- बालिका के जन्म पर 1.50 लाख रुपए की राशि का संकल्प पत्र दिया जाएगा ।
- इस राशि का भुगतान 7 किस्तों के रूप में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा ।
- बालिका के वयस्क होने तक पहली 6 किस्तें बालिका के माता-पिता या अभिभावक के बैंक खाते में दी जाएगी और 7वीं किस्त बालिका के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन हस्तांतरण की जाएगी ।
- राजश्री योजनाओं को लाडो परेशान योजना में समाहित किया जाएगा और राजश्री योजना की आगामी किस्तों का लाभ पात्रता अनुसार लाड़ो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मिलेगा ।
Rajasthan Lado Protsahan Yojana आवेदन प्रक्रिया
लाड़ो प्रोत्साहन योजना के लिए कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है । राजकीय चिकित्सा संस्थान एवं अधिस्वीकृत निजी संस्थान में जन्म लेने पर बालिका का वहीं पर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाता है । आप आंगनबाड़ी सहायिका की सहायता से भी आवेदन कर सकते हैं । इस योजना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । अभ्यर्थी के पास राजस्थान का मूल निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, जनाधार होना चाहिए । इनका चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संधारण किया जाएगा एवं पीसीटीएस पोर्टल पर विवरण दर्ज किया जाएगा ।
लाडो प्रोत्साहन योजना नोटिफिकेशन | Click Here |
एकल / द्वि पुत्री योजना | Click Here |
Home Page | Click Here |